Bageshwar Nainital Mussoorie helicopter: राजधानी देहरादून से बागेश्वर ,मसूरी, नैनीताल के लिए विमान भरेगा उड़ान, निकाय चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद तीनों स्थानों के लिए होगी हवाई सेवा की शुरुआत ……
Bageshwar Nainital Mussoorie helicopter: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बागेश्वर मसूरी और नैनीताल के लिए इसी माह के भीतर हेली सेवा की शुरुआत होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसके चलते यात्रियों को यात्रा करने में राहत मिलेगी। दरअसल निकाय चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद यह हवाई सेवा शुरू की जाएगी जिससे तीनों शहरों के प्रमुख पर्यटन और तीर्थाटन स्थलों को लाभ मिलेगा। इस हेली सेवा का संचालन उत्तराखंड में सरकार द्वारा किया जाएगा जिससे राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल और दूर दराज के क्षेत्र एक दूसरे से जुड़ेंगे। इस योजना से ना केवल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Good news: कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की राह होगी आसान, जल्द शुरू होगी हेली सेवा
Dehradun to Bageshwar Nainital Mussoorie helicopter heli service बता दें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बागेश्वर मसूरी नैनीताल के लिए जनवरी माह के अंत तक हेली सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारियां शुरू कर दी है। इतना ही नहीं बल्कि निकाय चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद तीनों स्थानों के लिए हवाई सेवा संचालित होने की आशंका जताई जा रही है इसके लिए प्राइवेट हेली कंपनियों के साथ सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके लिए जल्द ही किराया भी निर्धारित किया जाएगा। इसके साथ ही बागेश्वर नैनीताल में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून से बागेश्वर के लिए पवन हंस और नैनीताल के लिए हेरिटेज एविएशन कंपनी का चयन किया गया है। इन तीनों शहरों में हवाई सेवा शुरू होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे इसके साथ ही पर्यटन तथा तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Khatima news: खटीमा 16 करोड़ लागत से स्पोर्ट्स स्टेडियम बनकर तैयार CM ने किया लोकार्पण