Badrinath Kedarnath helicopter service : आगामी 5 मई से जॉली ग्रांट से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 40 श्रद्धालु करा चुके बुकिंग….
Badrinath Kedarnath helicopter service: उत्तराखंड के देहरादून जिले के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से आगामी 5 मई को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है जो श्रद्धालुओं की यात्रा को अत्यधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हुए नजर आने वाली है। दरअसल इस सेवा का लाभ लेने के लिए अभी तक 40 श्रद्धालुओं ने अपनी बुकिंग करा ली है जबकि कई श्रद्धालु इससे संबंधित जानकारियां हासिल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Good news: पौड़ी श्रीनगर हेली सेवा को मिली मंजूरी, हफ्ते में 2 दिन उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर
char dham yatra 2025 बता दें राजधानी देहरादून के ऋषिकेश जॉली ग्रांट के हैलीपैड से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए हेली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन का हेलीकॉप्टर आगामी 5 मई से उड़ान भरने वाला है जिसके लिए 1 फरवरी से बुकिंग शुरू कर दी गई है और अब तक लगभग 40 से अधिक श्रद्धालु अपनी बुकिंग करा चुके हैं। जबकि कई लोग यात्रा से संबंधित जानकारी ले रहे हैं। बताते चले रुद्राक्ष एविएशन पिछले दो सालों से बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भर रहा है और इस साल भी चार धाम यात्रा की तैयारी शुरू होते ही कंपनी ने दोनों धामो के लिए बुकिंग सुचारु कर दी है। गौर हो कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलने जा रहे हैं इसलिए रुद्राक्ष एविएशन का हेलीकॉप्टर 5 मई से उड़ान भरेगा। जॉली ग्रांट से दोनों धामों की बुकिंग 20 जून तक के लिए जारी रहने वाली है और बरसात सीजन के शुरू होने पर हेली सेवा पर ब्रेक लग जाएगा। वहीं बरसात के बाद हेलीकॉप्टर फिर से उड़ान भरेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अब बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन जानिए भू कानून की खास बातें…