Nainital Bageshwar heli service: देहरादून से फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में नैनीताल व बागेश्वर के लिए हवाई सेवा होगी शुरू, यात्रियों की राह होगी आसान…..
Nainital Bageshwar heli service: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बागेश्वर और नैनीताल के लिए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह के भीतर हेली सेवा की शुरुआत होने जा रही है जिसके चलते यात्रियों को यात्रा करने में राहत मिलेगी। इस हेली सेवा का संचालन उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जाएगा जिससे राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल और दूर दराज के क्षेत्र एक दूसरे से जुड़ेंगे। इस योजना से ना केवल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Good news: पौड़ी श्रीनगर हेली सेवा को मिली मंजूरी, हफ्ते में 2 दिन उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर
dehradun Nainital Bageshwar helicopter heli service बता दें उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों की राह अब आसान होने वाली है। जी हां दरअसल राज्य सरकार ने हवाई सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई है जिसके चलते आगामी महीने यानी फरवरी के प्रथम सप्ताह में राजधानी देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है जिसके लिए उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी यूकाडा ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। गौर हो बीते दिनों मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित उच्चाधिकारी प्राप्त समिति की बैठक में इन रूटो को लेकर मंजूरी दी गई। जिसके तहत देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर रूट पर हेरिटेज कंपनी अपनी सेवाएं देगी जो सप्ताह में 6 दिन तक संचालित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से फिर उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, पिथोरागढ़ मुनस्यारी चम्पावत के लिए शुरू हुई हेली सेवा
dehradun to Nainital Bageshwar helicopter बताते चले देहरादून से नैनीताल की दूरी करीब एक घंटा जबकि देहरादून से बागेश्वर की दूरी करीब सवा घंटे में पूरी होगी। इन दोनों रूटों पर हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों और पर्यटकों की राह तो आसान होगी ही लेकिन इसके साथ ही पर्यटन तथा आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। हालांकि अभी इनका किराया तय नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इनका किराया तय कर दिया जाएगा। आपको जानकारी देते चलें वर्तमान में देहरादून से जोशियाड़ा, गौचर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी से चंपावत, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और हल्द्वानी से मुनस्यारी के अलावा पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (यूएसीएस) के तहत हवाई सेवाएं संचालित की जा रही हैं जिसका लाभ यात्री भारी संख्या मे उठा रहे है ।