Hemraj Bisht IMA Dehradun: गर्व से फूले नहीं समाए हेमराज के माता-पिता, बैच अलंकृत कर बेटे को किया सेना को समर्पित….
यह सर्वविदित है कि वीरभूमि उत्तराखण्ड के होनहार एवं बहादुर वाशिंदे किस तरह सेना में जाने को लालियत रहते हैं। शनिवार 10 जून को आईएमए देहरादून में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में यह बात एक फिर सही साबित हुई है। शनिवार को देश की सेना को 25 वीर सपूत देकर उत्तराखण्ड ने एक बार फिर अफसर देने के मामले में लगातार टाप 5 राज्यों में जगह बनाई है। आज हम आपको राज्य के उन्हीं वीर सपूतों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनमें पिथौरागढ़ के रहने वाले हेमराज बिष्ट भी शामिल हैं जिन्होंने पासिंग आउट परेड के दौरान भारतीय सेना का हिस्सा बनकर न सिर्फ अपने सपने को साकार किया है बल्कि सेना में एक अधिकारी बनकर सीमांत पिथौरागढ़ जिले के साथ ही समूचे प्रदेश का मान भी बढ़ाया है।
(Hemraj Bisht IMA Dehradun)
यह भी पढ़ें- lieutenant shubham Bhatt navy उत्तराखण्ड: जाख पुरान के शुभम बने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के खुकडे (छाना) गांव के रहने वाले हेमराज बिष्ट भारतीय सेना में आफिसर बन गए है। इस खुशी के अवसर पर उनके माता-पिता ने खुद देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में बेटे को बैच अलंकृत कर सेना को समर्पित किया। बता दें कि हेमराज ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पिथौरागढ़ शहर से उत्तीर्ण करने के पश्चात शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान पहली मंजिल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में SSB इंटरव्यू की पूरी तैयारी की थी। बेटे की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके पिता प्रकाश सिंह बिष्ट एवं माता कमला बिष्ट की खुशी का ठिकाना नहीं है। हेमराज ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(Hemraj Bisht IMA Dehradun)
यह भी पढ़ें- Suraj Mehra Army Leftinent: उत्तराखण्ड के सूरज मेहरा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पिता रह चुके हैं सूबेदार