Pithoragarh almora helicopter service: पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा शुरू, 20 मिनट में सफर होगा पूरा, यात्रियों की राह होगी आसान…
Pithoragarh almora helicopter service: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हेली सेवा का संचालन शुरू हो चुका है जिसके चलते यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है क्योंकि उनके चार-पांच घंटे का सफर अब मात्र 20 मिनट में पूरा होने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि हेली सेवा के माध्यम से यात्रा न केवल समय बचाएगी बल्कि पहाड़ी रास्तों की कठिनाइयों को भी कम करेगी। ये सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभदायक होने वाली है जो पर्यटन व्यवसाय या अन्य कारणों से इन क्षेत्रों के बीच यात्रा करते हैं। राज्य सरकार का यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिससे पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जैसे विषम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आपातकालीन स्थिति में भी सहायता मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand IPS Transfer 2024: उत्तराखंड में हुए आईपीएस अफसरों के तबादले..
Pithoragarh to Almora heli service बता दें बीते मंगलवार को हेरिटेज एविएशन ने अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन शुरू कर दिया है जिसके तहत पहली बार इस रूट पर यात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही सुगम होने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि जहां पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा पहुंचने में टैक्सी और बस के जरिए चार-पांच घंटे का समय लगता है वही अब हवाई सेवा करने पर यह सफर मात्र 20 मिनट का रह जाएगा। जिससे यात्रियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होने वाली है। दरअसल हर दिन ये सेवा नियमित संचालित रहेगी जो दोनों जिलों के बीच करीब दो फेरे लगाएगी।
यह भी पढ़ें- देहरादून से हैदराबाद समेत तीन बड़े शहरों के लिए 27 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा जानिए शेड्यूल
Pithoragarh to Almora helicopter time table schedule fare बताते चले सुबह के समय हेलीकॉप्टर का पहला फेरा पिथौरागढ़ से शुरू होगा। कंपनी के मुताबिक पहले दिन दोनों फेरों में हेलीकॉप्टर को पिथौरागढ़ से एक भी यात्री नहीं मिला जबकि हर फेर में एक-एक यात्री को लेकर हेलीकॉप्टर वापस लौटा। बताया जा रहा है कि हर दिन हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ से सुबह 10:00 बजे पहली उड़ान भरकर 10: 15 पर अल्मोड़ा पहुंचेगा। जबकि 5 मिनट इंतजार के बाद 10:20 बजे वापस लौटकर 10 :40 पर पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पर उतरेगा। वहीं दूसरे फेरे के लिए पिथौरागढ़ से दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर 2:00 बजे अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर उतरेगा तथा 2: 05 बजे उड़ान भरकर 2:25 पर वापस पिथौरागढ़ पहुंचेगा। कंपनी का कहना है कि पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच यह हेलीकॉप्टर 7 सीटर है जिसका किराया जीएसटी सहित एक तरफ का 2625 रुपए है।