Uttarakhand LUCC chitfund scam: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने चिटफंड घोटाले में सीबीआई जांच कराने के दिए आदेश…
Uttarakhand High Court orders CBI probe into LUCC chitfund scam latest news today: उत्तराखंड मे LUCC के नाम पर कई सारे लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है। जिसके चलते लोगो की जीवन भर की जमा पूंजी LUCC कम्पनी ने हड़प कर उन्हे लाखों करोडो रुपये का चूना लगाया है। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के नागरिकों को चिटफंड के कारण जो करोड़ों का नुकसान हुआ है उस कर उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच करने के आदेश जारी किए हैं। बताते चले यह मामला LUCC से जुड़ा है जिसने स्थानीय एजेंटो के माध्यम से 800 करोड रुपए से अधिक की ठगी कर लोगो को अपने जाल में फंसाया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand highcourt: उत्तराखण्ड कांट्रेक्ट आउटसोर्स कर्मियों के लिए नियमितीकरण नियमावली बनाए सरकार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एलयूसीसी से जुड़े मामले पर बीते बुधवार को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय ने सुनवाई के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों का पैसा इस कंपनी में फंसा हुआ है वो अपनी शिकायत सीबीआई के पास जमा करें। कोर्ट मे सीबीआई ने कहा कि जांच की अनुमति मिल चुकी है और जांच एजेंसी की ओर से स्वीकृत पत्र भी पेश किया गया है। वही उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि कुछ मामलों में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और अन्य जांच भी जारी है। हालांकि 27 पीड़ितों ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है और बिना मुकदमा दर्ज किए उनका निवेश वापस नहीं मिलेगा। ऐसे में कोर्ट ने प्रभावित लोगों से कहा है कि वह अपनी शिकायतों के साथ निवेश का प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
LUCC मामले मे होगी CBI जाँच, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
जारी शिकायतों के मुताबिक एलयूसीसी ने वर्ष 2021 में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यालय खोले और स्थानीय एजेंट के माध्यम से लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया गया। एजेंटो ने अपने परिचितों को निवेश के लिए आकर्षित किया ,जबकि कंपनी ने राज्य में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत कोई वैध पंजीकरण तक ही नहीं कराया। इसके बाद वर्ष 2023 24 में कंपनी अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गई। प्रदेश व अन्य राज्यों में अब तक इस कंपनी के खिलाफ 56 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस घोटाले का मुख्य आरोपी दुबई भाग चुका है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।