Nainital taxi bike service: सरोवर नगरी नैनीताल में अब नहीं दौड़ सकेंगी बाइक टैक्सी, कोर्ट के आदेश को धरातल पर उतारने सड़क पर उतरे परिवहन विभाग और पुलिस…
सरोवर नगरी नैनीताल में बाइक टैक्सी दौड़ाने की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है हाईकोर्ट ने बीते दिनों दिए अपने एक आदेश में नैनीताल में टैक्सी बाइक के संचालन पर रोक लगा दी है। जिससे न केवल टैक्सी बाइक संचालकों ने माल रोड समेत शहर के अन्य हिस्सों से अपनी टैक्सी बाइक हटा दी हैं। वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से भी इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। विदित हो कि देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटक टैक्सी बाइक के जरिए सरोवर नगरी नैनीताल की सैर करते रहते थे। इस संबंध में सीओ विभा दीक्षित का कहना है कि एक बार मुनादी कर लोगों को टैक्सी बाइकों का संचालन बंद करने की अपील की जाएगी, इसके उपरांत पुलिस कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अब दूसरे शहरों के टैक्सी बाइक और टैक्सी भी नैनीताल में संचालित नहीं होंगी। बता दें कि 2017 के बाद जो टैक्सी नैनीताल में रजिस्टर्ड हुईं हैं वे भी नैनीताल में प्रवेश नहीं कर सकती हैं।
(Nainital taxi bike service)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ये किस हालातों में दौड़ा रहें है रोडवेज बसों को यात्रियों की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़
आपको बता दें कि वर्ष 2007-08 में तत्कालीन कुमाऊं आयुक्त एस राजू के प्रयासों से नैनीताल शहर में गोवा की तर्ज पर टैक्सी बाइक परियोजना शुरू की गई थी। वर्तमान में करीब 1000 मोटर बाइकों का संचालन सरोवर नगरी नैनीताल में संचालकों द्वारा किया जा रहा था। परंतु उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अब यह पूरी तरह ठप हो जाएगा। इस संबंध में जहां टैक्सी बाइक संचालकों का कहना है कि अब उनका रोजगार छिन गया है, वह अपनी टैक्सी बाइक कहां चलाएंगे। वहीं हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अलर्ट मोड पर आए परिवहन विभाग ने बीते बृहस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाकर नियमों के उल्लंघन पर 39 लोगों का चालान भी कर दिया। भवाली रोड, हल्द्वानी रोड, कालाढूंगी रोड, मालरोड, सूखाताल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिबंधित टैक्सी बाइकों के संचालन के अतिरिक्त बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, बिना परमिट समेत अन्य कमी पर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की।
(Nainital taxi bike service)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नैनीताल में टमाटर हुए इतने सस्ते की पर्यटक ले जा रहे हैं भरभर कर …..