बर्फ से सरोबार हुई उत्तराखंड की पर्वत चोटियां, सफेद चादर ओढ़े धूप की किरणों में ढा रही है कयामत
Published on

राज्य में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। सितंबर माह समाप्त होने पर भी जहां पहाड़ के निचले क्षेत्रों में मूसलाधार मानसूनी बारिश जारी है वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अब बर्फबारी भी शुरू होने लगी है। इसी माह अब तक चार से पांच बार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है। बीते रोज भी यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। यहां बंदरपूंछ, सप्त ऋषि कुंड में भी जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे जहां एक ओर तो धूप की किरणों के साथ ही बर्फ की सफेद चादर ओढ़े इन पहाड़ियों की खूबसूरती देखते ही बन रही है वहीं दूसरी ओर उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से हिमपात के कारण चलने वाली शीतलहर पहाड़ों में ठंड का असर भी बढ़ा रही हैं। जिस कारण लोगों को सुबह शाम गर्म करने पहनने पड़ रहे हैं तो दोपहर को मूसलाधार बारिश के साथ ही तेज मूसलाधार बारिश भी उन्हें परेशान कर रही है। विदित हो कि इससे पूर्व सितंबर माह में ही राज्य के केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई थी।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शुरू होने लगी बर्फबारी, अब मौसम लेगा करवट
उधर दूसरी ओर मानसून की विदाई की अभी तक कोई खबर नहीं मिल रही है। बीते रोज मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर राज्य के कई पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है इतना ही नहीं पूर्वानुमान में मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। जिस कारण राजधानी देहरादून सहित कुमाऊं के सभी पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ ही मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग के पूर्वानुमान में जताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग का आगामी दो दिनो के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
यूट्यूब पर जुड़िए–
UTTARAKHAND NEWS, UTTARAKHAND HINDI NEWS (उत्तराखण्ड समाचार) Devbhoomi Darshan site is an online news portal of Uttarakhand through which all the important events of Uttarakhand are exposed. The main objective of Devbhoomi Darshan is to highlight various problems & issues of Uttarakhand. spreading Government welfare schemes & government initiatives with people of Uttarakhand
Uttarakhand snowfall places 2025 : धनोल्टी ,चकराता समेत कई इलाकों में बिछी बर्फ की सफेद चादर,...
Uttarakhand snowfall news today : चकराता लोखंडी में जमकर हुई बर्फबारी, एक बार फिर से हुआ...
Snowfall in Pithoragarh today : कुमाऊं मंडल के धारचूला व मुनस्यारी की पहाड़ियों ने ओढी बर्फ...
Uttarakhand Snowfall places :उत्तराखंड के हर्षिल औली चकराता जैसे कई इलाकों में आज फिर देखने को...
Uttarakhand snowfall news today: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी...
Uttarakhand snowfall road block : गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल में बर्फबारी के दौरान चांदी...