Connect with us
UTTARAKHAND news: High mountain peaks of Uttarakhand drenched with snowfall.

SNOWFALL IN UTTARAKHAND

बर्फ से सरोबार हुई उत्तराखंड की पर्वत चोटियां, सफेद चादर ओढ़े धूप की किरणों में ढा रही है कयामत

बर्फ से सरोबार हुई उत्तराखंड की उच्च पर्वत चोटियां, यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों ने भी ओढ़ी बर्फ की चादर, निचले क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त…

राज्य में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। सितंबर माह समाप्त होने पर भी जहां पहाड़ के निचले क्षेत्रों में मूसलाधार मानसूनी बारिश जारी है वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अब बर्फबारी भी शुरू होने लगी है। इसी माह अब तक चार से पांच बार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है। बीते रोज भी यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं हैं। यहां बंदरपूंछ, सप्त ऋषि कुंड में भी जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे जहां एक ओर तो धूप की किरणों के साथ ही बर्फ की सफेद चादर ओढ़े इन पहाड़ियों की खूबसूरती देखते ही बन रही है वहीं दूसरी ओर उच्च पर्वतीय क्षेत्रों से हिमपात के कारण चलने वाली शीतलहर पहाड़ों में ठंड का असर भी बढ़ा रही हैं। जिस कारण लोगों को सुबह शाम गर्म करने पहनने पड़ रहे हैं तो दोपहर को मूसलाधार बारिश के साथ ही तेज मूसलाधार बारिश भी उन्हें परेशान कर रही है। विदित हो कि इससे पूर्व सितंबर माह में ही राज्य के केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई थी।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शुरू होने लगी बर्फबारी, अब मौसम लेगा करवट

उधर दूसरी ओर मानसून की विदाई की अभी तक कोई खबर नहीं मिल रही है। बीते रोज मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर राज्य के क‌ई पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है इतना ही नहीं पूर्वानुमान में मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। जिस कारण राजधानी देहरादून सहित कुमाऊं के सभी पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ ही मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग के पूर्वानुमान में जताई गई है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग का आगामी दो दिनो के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
यूट्यूब पर जुड़िए

More in SNOWFALL IN UTTARAKHAND

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!