Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Snowfall started in the high mountain areas of Uttarakhand, weather news.

SNOWFALL IN UTTARAKHAND

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़

उतराखण्ड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शुरू होने लगी बर्फबारी, अब मौसम लेगा करवट

पहाड़ों में जारी मूसलाधार बारिश के साथ ही अब उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई शुरू, शीत लहर से बढ़ने लगी है ठंड..

राज्य में मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जहां मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं मैदानी क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इतना ही नहीं राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की ठंड भी पड़ने लगी है, सुबह शाम ठंड पड़ने से लोगों को गर्म कपड़े निकालने को मजबूर होना पड़ा हैं। बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में बीते सोमवार की रात को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान भी उच्च हिमालयी क्षेत्र के पंचाचूली, हंसलिंग, सिदमखान, नाग्निधूरा में सीजन में चौथी बार बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद सर्द हवाएं चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आज और कल इन पांच जिलों में भारी से भारी बारिश, पहाड़ी रुट में न करें यात्रा

शीत लहर चलने से मुनस्यारी सहित ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्की ठंड बढ़ने लगी है। बीते रोज यहां अधिकतम तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम तामपान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। उधर यही हाल गढ़वाल मंडल का भी है। जहां यमुनोत्री धाम के ऊपर की चोटियों सप्त ऋषि कुंड, बंदर पूंछ, गरुडगंगा टॉप पर बर्फबारी हुई है। विदित हो कि इसी माह बद्रीनाथ सहित अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई थी। हालांकि उच्च हिमालयी क्षेत्र की चोटियो मे बर्फबारी होने के बाद राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहा, परंतु इससे पहाड़ों में ठंड का असर भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मौसम हुआ खराब, नीचे इलाकों में बारिश, चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात से बढ़ी ठंड

लेख शेयर करे

More in SNOWFALL IN UTTARAKHAND

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top