Hill Endorsement certificate Uttarakhand: चारधाम की यात्रा पर आने वाले अन्य राज्यों के वाहन चालकों को देनी होगी वाहन चलाने की परीक्षा, केवल पास होने वाले चालकों को ही किया जाएगा लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट… Hill Endorsement certificate Uttarakhand : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से संबंधित एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि अब अन्य राज्यों से आने वाले व्यावसायिक वाहन चालकों को पहाड़ चढ़ने से पहले वाहन चलाने की परीक्षा देनी होगी जिसे सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माना गया है। इतना ही नहीं बल्कि जो वाहन चालक इस परीक्षा में पास होता है केवल उसे ही लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट किया जाएगा। बताते चलें सरकार ने यह फैसला यातायात व्यवस्था को दूरस्थ बनाने तथा पर्वतीय मार्गों पर घटित होने वाली दुर्घटनाओं में लगाम लगाने के लिए लिया है ।
यह भी पढ़े :बाइक या स्कूटी पर बच्चों को ले जाने के बदले नियम थोड़ी सी गलती से हो सकता है भारी जुर्माना
बता दें उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में व्यावसायिक वाहनों का संचालन होता है जिसके लिए यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं। इसके साथ ही वाहनों की फिटनेस और उससे संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज देखे जाते हैं जिनके सही पाए जाने पर ग्रीन कार्ड दिया जाता है। लेकिन अब उत्तराखंड में पहली बार चारधाम यात्रा पर आने वाले अन्य राज्यों के व्यावसायिक वाहन चालकों को पहाड़ चढ़ने से पहले वाहन चलाने की परीक्षा देनी होगी जिसमें पास होने पर ही उन्हें लाइसेंस में हिल एंडोर्समें यानी पर्वतीय मार्ग पर वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी। पहले वाहनों के लिए यह नियम जरूरी नहीं था लेकिन अब इसे जरूरी रखा गया है जिसके कारण पहले वे केवल ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने के बाद हिल एंडोर्समेंट कर रहे थे जिससे अनुभवहीन चालक भी चारधाम यात्रा में वाहन संचालन कर रहे थे जो सुरक्षित नहीं माना गया है इसलिए इस नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। बताते चलें ये परीक्षा ऋषिकेश और देहरादून के ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर ली जाएगी जो इस परीक्षा को पास करता है केवल उसको ही हिल एंडोर्समेंट किया जाएगा। यदि पहले से किसी वाहन चालक के लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट है तो उसे यह परीक्षा नहीं देनी होगी।