Himani Mehta national dance sports championship: हल्द्वानी के गौलापार निवासी हिमानी मेहता ने 14 वें नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में कांस्य पदक किया हासिल
Himani Mehta national dance sports championship जहां उत्तराखंड के युवा अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं वही यहां के नौनिहाल भी किसी से कम नहीं है। यहां के नौनिहाल भी अपने हुनर एवं लगन के बल पर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी ही एक होनहार नौनिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार तथा राज्य का नाम गौरवान्वित किया है जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के गौलापार निवासी हिमानी मेहता की।जिसने 14 वें नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़िए:बधाई: पिथौरागढ़ के प्रिंस बोरा ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हासिल किया सिल्वर मेडल
Himani Mehta Haldwani बता दें कि चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड डांस स्पोर्ट्स की टीम द्वारा 9 पदक हासिल किए गए । जिसमें दो स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। बताते चलें कि प्रतियोगिता 28 से 30 जून तक आयोजित की गई थी।हिमानी मेहता वेंडी पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है।हिमानी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं इतनी छोटी उम्र में बेटी की इस उपलब्धि से हिमानी के पिता अमर सिंह और माता भावना गर्व महसूस कर रहे हैं। हिमानी के माता पिता का कहना है कि भविष्य में हिमानी ओलंपिक खेल कर भारत के लिए मेडल हासिल करना चाहती है।