Rishikesh News Hindi : दरिंदगी की हदें पार 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ सुलभ शौचालय में किया दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी..
Rishikesh News Hindi : उत्तराखंड में महिलाओं बेटियों के प्रति हत्या दुष्कर्म जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो देवभूमि को कलंकित कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ शर्मसार कर देने वाला मामला योग नगरी ऋषिकेश से सामने आ रहा है जहां पर एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने 8 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ सुलभ शौचालय में दुष्कर्म किया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े :Dehradun gangrape case: टिहरी की युवती देहरादून होटल में मिला शव, पुलिस ने किया खुलासा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश पुरानी चुंगी क्षेत्र स्थित नगर निगम के सुलभ शौचालय में बीते 1 जुलाई की देर शाम को एक 8 साल की बच्ची शौच के लिए गई थी । तभी इस दौरान 60 वर्षीय शौचायल के कर्मचारी अशोक कुमार ने बाहर का चैनल बंद कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची काफी देर तक शौचालय से बाहर नहीं लौटी तो परिजन उसे तलाशते हुए शौचालय की तरफ पहुंचे जहां पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसे सुनकर बच्ची के परिजनों के होश उड़ गए तथा उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी ।
आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने बच्ची के मेडिकल परीक्षण के बाद बच्ची को परिजनों के पास सौंपा। बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी अशोक कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।