Dehradun news hindi : खेलने के दौरान हुआ हादसा, पैर फिसलने से नाले में बही 5 वर्षीय मासूम बच्ची की चली गई जिंदगी, सदमे मे परिजन…
Dehradun news hindi: उत्तराखंड में मानसून भले ही अपने अंतिम चरण पर हो लेकिन कहीं ना कहीं अभी भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते नदी नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वहीं कई मैदानी इलाकों की सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण लोग खतरे की जद में आ रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है जहाँ पर एक 5 वर्षीय बच्ची नाले की चपेट मे आकर बह गई जिससे उसकी मौत हो गई।
Dehradun news today बता दें कि देहरादून में भारी बारिश का सिलसिला जारी है । जिसके चलते सड़कों पर काफी जल भराव होने के साथ ही नाले भी उफान पर आए हुए हैं। बताया गया है कि इसी दौरान मद्रासी कॉलोनी निवासी विजय कुमार की 5 वर्षीय पुत्री प्रियंका कॉलोनी में निर्माणधीन रेलवे ओवर ब्रिज के पास खेल रही थी। तभी खेलने के दौरान बारिश के कारण बच्ची का पैर फिसल गया और वह पास ही नाले में जा गिरी। यह हादसा देखकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची की तलाश की लेकिन रात तक बच्ची का कुछ पता ना चल सका जिसके कारण रात को एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान रोक दिया था। इसके बाद बीते गुरुवार की सुबह बच्ची की तलाश की गई तो इस दौरान बच्ची का शव दूधली चौकी के पास सुसवा नदी के किनारे से बरामद किया गया। इस घटना के बाद से बच्ची के परिजन सदमे मे है।