Haldwani news hindi : हल्द्वानी में दर्दनाक हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार कार, सेना के जवान समेत दो की गई जिंदगी….
Haldwani news hindi: उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार कहर बनकर टूट रहे हैं जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तेज रफ्तार है जिसके चलते वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर दुर्घटनाओं को न्योता देती है। ऐसी ही कुछ खबर बीते सोमवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आई थी जहां पर लाल कुआं की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई जिसके कारण बागेश्वर के निवासी सेना के जवान समेत दो युवकों की जिंदगी चली गई जबकि एक युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है । इस घटना के बाद से मृतको के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई कार तीन महीने पहले ही खरीदी गई थी।
Bageshwar news hindi अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के छाती उडेरा के निवासी 25 वर्षीय संजीव कुमार चौबे पुत्र पूरन सिंह अपने दो दोस्तों 27 वर्षीय गौरव जोशी पुत्र भुवन चन्द्र जोशी बिलौना निवासी और 26 वर्षीय हिमांशु कुमार पुत्र कुंदन कुमार के साथ बीते रविवार को गौरव जोशी की मोबाइल की दुकान के लिए सामान लेने के लिए गौरव की कार में सवार होकर नैनीताल जिले के हल्द्वानी के लिए निकले थे। जिसे संजीव चला रहे थे जिसके बाद तीनो खरीदारी करने के बाद कार से किसी काम के लिए लाल कुआं की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी स्विफ्ट कार बीते सोमवार की रात करीब 2:27 पर तीनपानी के पास पहुंची तो एक 14 टायर वाले ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इतना ही नहीं बल्कि एयर बैग भी खुलने के बाद फट गए। वहीं कार की टक्कर लगने के बाद ट्रक के पीछे सुरक्षा के लिए लगाया गया स्कूटी का टायर भी मौके पर गिर गया था लेकिन बावजूद इसके ट्रक नहीं रुका और आगे निकल गया। यह भी पढ़ें- Dineshpur news today: दिनेशपुर में ढाई साल के मासूम की चली गई जिंदगी
haldwani road Accident news बता दें कि पुलिस द्वारा ट्रक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण ट्रक का पता नहीं लग पाया है। वहीं हादसे की जानकारी आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी तथा मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तीनों घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने संजीव कुमार और गौरव जोशी को मृत घोषित कर दिया। जबकि हिमांशु का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि हिमांशु के सिर पैर और हाथ पर गंभीर चोटे आई है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे का शिकार हुए संजीव कुमार 3 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे जिन्होंने इस हादसे मे दम तोड़ दिया । वहीं हादसे में घायल हुए हिमांशु निजी कंपनी में इंजीनियर है जो कोविड काल से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। बताते चलें मृतक गौरव जोशी महालक्ष्मी मोबाइल सेंटर चलाते थे। गौरव अपने पीछे माता-पिता पत्नी और 1 साल की बेटी समेत भाई को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। गौरव जोशी ने 3 महीने पहले ही अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर सफेद रंग की नई स्विफ्ट कार खरीदी थी जो हादसे का शिकार हो गई । वहीं शहीद संजीव कुमार अपने पीछे -माता बड़ी बहन समेत पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनके पिता भी भारतीय सेना में तैनात रह चुके हैं। यह भी पढ़ें- Dehradun missing student news: देहरादून लापता छात्र छात्रा की गई जिंदगी शव बरामद