Connect with us
Uttarakhand news: Hitendra Sharma of Bazpur udhamsingh nagar passed UKPSC Assistant Professor exam result

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: बाजपुर के हितेंद्र शर्मा ने उत्तीर्ण की UKPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा

UKPSC Assistant Professor Result: बाजपुर के हितेंद्र शर्मा ने उत्तीर्ण की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा

UKPSC Assistant Professor Result: उत्तराखंड के युवा हमेशा से ही अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराते आए हैं। सरकारी से लेकर गैर सरकारी क्षेत्र में यहां के युवा उच्च पदों पर तैनात होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज हम आपको उत्तराखंड के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं ऊधम सिंह नगर जिले के हितेंद्र शर्मा की जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा उत्तीर्ण की है।

यह भी पढ़िए:  चंपावत : बाराकोट की श्वेता जोशी डिप्टी जेलर के पद पर चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में हितेंद्र ने बताया कि उनकी प्रारंभिक तथा उच्च शिक्षा राजकीय महाविद्यालय बाजपुर से पूर्ण हुई है। हितेंद्र के पिता दिग्विजय शर्मा बाजपुर चीनी मिल में फोरमैन के पद से सेवानिवृत्ति हो चुके हैं तथा उनकी माता शशि शर्मा ग्रृहणी है। बताते चलें कि वर्तमान में हितेंद्र बाजपुर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व हितेंद्र ने खटीमा महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दी हैं। हितेंद्र के चयन से बाजपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सहित अन्य लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वही उनके चयन से परिवार में भी खुशी का माहौल है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!