उत्तराखण्ड: पहाड़ में भारी बारिश से गिरा मकान, मलबे में दब कर गर्भवती महिला की गई जिंदगी
Published on
By
Chamoli News today गौरतलब हो कि इन दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश का तांडव जारी है जिसके चलते बीते बुधवार को मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था। इसके साथ ही लोगों को सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी गई थी। इसी बीच चमोली जिले के गैरसैंण में हुई भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ। जिसकी चपेट में आने से एक मकान धराशाही हो गया वहीं मलबे मे दबने से एक गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा कर्णप्रयाग में भी आंधी तूफान और बारिश से भारी नुकसान हुआ जिसके चलते सड़क पर मलवा और पेड़ आने से कई सड़कों पर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा। जबकि मसूरी के पास गलोगी मे भूस्खलन होने से सड़के अवरुद्ध हो गई। इसके साथ ही रतूड़ा बेनीताल मोटर मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा खड़े किए गए दुपहिया वाहन भी सड़क पर पलट गए।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड में भारी बारिश का दौर शुरू, 8 जिलों में कल भी बंद रहेंगे स्कूल, होगी आनलाइन पढ़ाई
gairsain chamoli News today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गैरसैंण तहसील क्षेत्र के रोहिड़ा ग्राम पंचायत के झोडू सिमार तौक मे भारी बारिश का कहर देखने को मिला जिसके चलते एक मकान धराशाही हो गया और 26 वर्षीय एक महिला की मलबे मे दबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान दीपा देवी पत्नी राकेश भारती के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह गर्भवती थी और इस समय उसका सातवां महीना चल रहा था। बीती रात वह अपने परिजनों को खाना देने के बाद जैसे ही दूसरे कमरे में यह देखने गईं कि बारिश का पानी कमरे में तो नहीं आ गया। तभी उस कमरे पर भूस्खलन हुआ और दीपा देवी मलबे में दब गईं। भूस्खलन की आवाज सुन अन्य परिजनों ने भी किसी तरह मकान से तुरंत बाहर भागकर अपनी जान बचाई। मृतका अपने पीछे एक तीन साल के मासूम बच्चे को भी रोते बिलखते छोड़ गई है। उसका पति राकेश भारती रामनगर में प्राइवेट नौकरी करता है।
खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
Bageshwar News live :बंदर भगाने के लिए 11 साल के बच्चे ने चलाई और एयर गन,...
Rishikesh uk14 vlogs bike accident : सड़क हादसे मे यूट्यूबर यश प्रजापति की मौत के बाद...
dehradun accident inside story: धनतेरस पर खरीदी थी अतुल अग्रवाल ने इनोवा कार, नई कार की...
Uttarakhand pm internship scheme 2024: उत्तराखंड में 1796 युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका, सिलेक्शन...
Dehradun car accident news : देहरादून दर्दनाक हादसे का शिकार हुए पांच दोस्तों की एक साथ...
Ranikhet almora news today: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटके मिले दोनों, घटना के वक्त घर...