Connect with us
Uttarakhand news: House washed away in the river due to heavy rain in ramnagar Nainital disaster.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बारिश की तबाही में बहा घर और 1.35 लाख रुपये के साथ सब सामान देखिए विडियो

Nainital: रामनगर के चोरापानी गांव में भारी बारिश (Heavy Rain) ने मचाई तबाही, नदी के तेज बहाव में बहा घर, पड़ोसियों के समय पर जगाने से बच ग‌ई 11 जिंदगियां..

राज्य के नैनीताल (Nainital) जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां रामनगर के चोरापानी गांव में बीती रात हुई भारी बारिश (Heavy Rain) से एक ग्रामीण का घर नदी के तेज बहाव में बह गया। अच्छी बात यह रही कि हादसे से महज 15 मिनट पहले पड़ोसी के हो-हल्ले से घर पर सोएं परिवार के 11 लोग ससमय जाग ग‌ए जिससे उनकी जान बच गई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें जनहानि होने की संभावनाओं से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। बताया गया है कि नदी के तेज बहाव में बहा यह घर राधेश्याम का था। जिसके भीतर राधेश्याम के साथ परिवार के अन्य दस सदस्य घटना से महज 15 मिनट पूर्व तक सो रहे थे। उनके जागने के महज 10 मिनट के भीतर ही घर नदी के तेज बहाव में ताश के पत्तों की तरह ढहकर नदी के तेज बहाव में समा गया। जिससे घर के अंदर रखे अलमारी, फ्रीज, कूलर, बैड आदि के साथ ही 1.35 लाख रुपये भी बह गए। घटना के बाद जहां राधेश्याम को बाढ़ से अपनों के बचने की खुशी भी है तो मकान व सामान के बहने का गम भी था। इतना ही नहीं गांव में ही स्थित जिला पंचायत सदस्य हंसा नेगी के आवास का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में शुरू हुई आफत की बारिश, नदी के तेज बहाव में जा समाई कार

यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!