Uttarakhand Government news उत्तराखण्ड सरकार की 2.59 लाख छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात, सीधे खाते में आएंगे हजारों रूपए Uttarakhand Government news
Uttarakhand Government news: विपक्ष के सवालों से बचने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, टेबलेट के बदले अब खाते में आएंगे बारह-बारह हजार रूपए…
चुनावी दौर नजदीक है ऐसे में सरकार युवाओं पर बहुत मेहरबान दिख रही है जहां एक ओर धामी सरकार ने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय,10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के छात्र -छात्राओं को टेबलेट देने की लोकलुभावन घोषणा कर छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों को अपने पाले में खिंचने की भरसक कोशिश की थी। वहीं दूसरी ओर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों से बचने के लिए अब टेबलेट की जगह छात्र छात्राओं के बैंक अकाउंट में धनराशि देने की तैयारी राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। विदित हो कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के उप नेता करण सिंह माहरा द्वारा टेबलेट की खरीद पर भारी घोटाले की आशंका जताई गई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो टेबलेट छात्र-छात्राओं को दिए जा रहे हैं ऑनलाइन उनकी कीमत 9 से 12 हजार तक है लेकिन सरकार उसके लिए 16 हजार खर्च कर रही है। (Uttarakhand Government news) यह भी पढ़ें- युवा रहे तैयार, उत्तराखंड पुलिस में होगी 1521 सिपाहियों और 197 दरोगाओं की भर्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अब राज्य के महाविद्यालयों और 10वीं तथा 12वीं कक्षा के करीब 2लाख 59 हजार छात्र छात्राओं को टेबलेट नहीं दिए जाएंगे बल्कि इसकी जगह डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में ₹12 हजार की धनराशि भेजी जाएगी। बता दें कि मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस द्वारा टेबलेट की खरीद पर घोटाले की आशंका जताए जाने पर ही सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया । इसकी घोषणा जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। विदित हो कि बीते दिनों सरकार द्वारा टेबलेट की खरीद के लिए कुछ समितियां गठित की गई थी, जिनके अंतर्गत सचिव माध्यमिक शिक्षा बीवीआरसी पुरुषोत्तम, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ.पीके पाठक आदि अधिकारियों को शामिल किया गया था।