Connect with us
Uttarakhand news: huge tree fell on the road due to heavy storm, two people died in tanakpur Champawat. Tanakpur Champawat news.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा, तेज अधंड़ से सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़, दो लोगों की मौत

Tanakpur Champawat News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, छः लोग गंभीर रूप से घायल…

राज्य में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। गुरुवार सुबह से एकाएक बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी है वहीं आंधी तूफान अधंड़ से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। इसी बीच राज्य के चम्पावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां देर शाम तेज आंधी तूफान से टनकपुर रेलवे स्टेशन रोड पर एक पांकड़ का विशालकाय पेड़ एकाएक जमींदोज हो गया। जिसके नीचे दबने से जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस प्रशासन की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को पेड़ के नीचे से बाहर निकालकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि ये सभी लोग मां पूर्णागिरि के दर्शन के बाद ये लोग ट्रेन से घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
(Tanakpur Champawat News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : आवारा कुत्तों ने महिला पर किया ऐसा हमला मौके पर ही हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चम्पावत जिले के टनकपुर में बीती शाम आए तेज आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई। बताया गया है कि शाम के करीब 7:30 बजे के आसापास आए अधंड़ से रेलवे स्टेशन रोड पर भट्ट बिल्डिंग के पास पाकड़ का एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से क‌ई लोग पेड़ के नीचे दब गए। जिनमें से संजय नगर बरेली निवासी मोहित कश्यप पुत्र वेद प्रकाश कश्यप और न्यूरिया पीलीभीत निवासी मोहम्मद उमर पुत्र छिद्दा उमर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोहम्मद हनीफ पुत्र छेदा निवासी न्यूरिया पीलीभीत, पारस पुत्र अनिल कश्यप निवासी संजय नगर बरेली, जब्बार हुसैन पुत्र मकसूद हुसैन निवासी मनिहारगोठ, हिमांशु तिवारी पुत्र ईश्वरी निवासी श्यामलाताल, कुनाल पुत्र निवासी रेलवे स्टेशन, सुभान पुत्र नन्हे निवासी वार्ड नं 3, टनकपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की खबर से जहां समूचे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।(Tanakpur Champawat News)

यह भी पढ़ें- चंपावत में भीषण सड़क हादसा गहरी खाई में गिरा वाहन तीन लोगों की मौत, बच्चा भी था सवार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!