Tehri Garhwal Car Accident: हंसी खुशी अपने गांव जा रहे थे बुजुर्ग दंपति, बीच रास्ते में ही हो गया दर्दनाक सड़क हादसा, दोनों की मौत….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार सवार बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Tehri Garhwal Car Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल जिले के पुनाडु गांव निवासी मदन सिंह अपनी पत्नी सुंदरी देवी के साथ देहरादून से अपने गांव जा रहे थे, तभी उनकी कार जैसे ही वाज देवप्रयाग जाखणीधार मार्ग पर पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक सामने आ रही तफ्तीश में हादसे का कारण धुंध और बरसात बताया जा रहा है। बताया गया है कि कार मदन सिंह ही चला रहे थे। पुलिस विभाग की टीम हादसे के वास्तविक कारणों की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
(Tehri Garhwal Car Accident)