अल्मोड़ा (Almora) में पति ने की पत्नी की सनसनीखेज हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार, हत्याकांड (Murder Case) से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल..
आमतौर पर शांत एवं सुरक्षित समझे जाने वाले पहाड़ भी अब हत्या जैसे बड़े अपराधों से अछूते नहीं रहे। ये जहां एक ओर पहाड़ वासियों के लिए चिंता की बात है वहीं पुलिस प्रशासन को भी अब इसे रोकने के लिए पहाड़ों में भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है। हत्या की ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात आज राज्य के अल्मोड़ा(Almora) जिले से सामने आ रही है। जहां बिंता क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। देर रात हुए इस हत्याकांड(Murder Case) का पता सुबह जैसे ही क्षेत्रवासियों को चला तो पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके पास से कुल्हाड़ी और डंडे भी बरामद किए हैं। बताया गया है कि पति ने राजस्व पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस वजह से हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी पति ने अत्यधिक नशे में वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि आरोपी के तीन मासूम बच्चे भारती, तन्नू और प्रशांत है। जिनमें भारती सातवीं में, तन्नू चौथी में जबकि पुत्र प्रशांत दूसरी कक्षा में पढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में सनसनीखेज वारदात, प्रवासी युवक ने की ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
पहाड़ में शराब के नशे ने फिर उजाड़ कर रख दी परिवार की खुशियां, मां की मौत और पिता के गिरफ्तार होने के कारण अब बूढ़ी दादी पर होगी तीन मासूम बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के बिंता क्षेत्र के ढाईगड़ा निवासी दयाकिशन जोशी अपनी पत्नी बीना जोशी, तीन बच्चों और मां के साथ रहते हैं। बताया गया है कि बीते रविवार की देर रात किसी बात को लेकर दयाकिशन का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। अत्यधिक नशे में होने के कारण दयाकिशन पत्नी की बातों को सहन नहीं पाया और आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से बीना की हत्या कर दी। बताया गया है कि पत्नी की हत्या करने से पूर्व दयाकिशन ने अपनी मां के साथ भी मारपीट की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी दयाकिशन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस को झगड़े का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उधर उप राजस्व निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय का कहना है कि मृतका के सिर पर भी चोट के निशान हैं। इस तरह शराब ने एक और घर को पूरी तरह उजाड़ दिया। घटना से दयाकिशन के तीन मासूम बच्चों पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा है। मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद उनकी परवरिश की सारी जिम्मेदारी बूढ़ी दादी पर आ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में सिरफिरे युवक ने खुखरी से की 22 वर्षीय बीए की छात्रा की हत्या