नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आईएएस अनुराधा पाल (IAS ANURADHA PAL) ने ग्रहण किया कार्यभार, बनी पिथौरागढ़ जिले की इक्कीसवीं सीडीओ:-
राज्य के सीमांत पिथौरागढ़ जिले की नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आईएएस अनुराधा पाल (IAS ANURADHA PAL) ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि अब तक देहरादून के डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस अनुराधा पाल का नाम भी उस तबादला सूची में शामिल था जो बीते आठ फरवरी को उत्तराखण्ड शासन ने जारी की थी। आईएएस अनुराधा पाल पिथौरागढ़ जिले की इक्कीसवीं सीडीओ है। शुक्रवार को कार्यभार सभालने के दौरान जहां उन्होंने विकास भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात कर विकास कार्यों की जानकारी ली वहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिले में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव ने संभाला टिहरी के डीएम का कार्यभार
2016 बैच की उत्तराखण्ड कैडर की आईएएस अधिकारी हैं अनुराधा पाल, बच्चों को ट्यूशन पढ़ा-पढाकर चुकाई कोचिंग की फीस, कठिन परिश्रम से हासिल किया आईआईएस का मुकाम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले की नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी आईएएस अनुराधा पाल ने कार्यभार संभाल लिया है। बता दें कि 2016 बैच की उत्तराखण्ड कैडर की आईएएस अधिकारी अनुराधा पाल मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली आईएएस अधिकारी अनुराधा ने अपने सपनों का बोझ गरीब माता-पिता पर तनिक भी नहीं डाला। गांव के एक बेहद साधारण परिवार में जन्मी अनुराधा ने आईएएस की कोचिंग के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ा-पढाकर पैसे जुटाए और उनसे अपनी कोचिंग क्लास की फीस दी। दिल्ली में रहते हुए भी उन्होंने कभी पिता पर पैसों का बोझ नहीं डाला। बार-बार असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी, अंततः अपने कठिन परिश्रम के बलबूते सिविल सेवा परीक्षा 2015 में हिंदी माध्यम की टॉपर बन गई। मेरिट सूची में उन्हें 62 वां रैंक मिली थी। बताते चलें कि अब तक पिथौरागढ़ जिले के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस सौरभ गहरवार को शासन द्वारा हरिद्वार जिले के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: पीसीएस अधिकारी शिप्रा जोशी ने सल्ट तहसील के एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया