Haldwani City Bus: हल्द्वानी में जल्द दौड़ेगी सिटी बसें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने ली बड़ी समीक्षा
हल्द्वानी तथा आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत सफर करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि हल्द्वानी शहर में जल्द ही 50 सिटी बसें संचालित की जाएंगी। बता दें कि इन बसों के संचालन के लिए सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। कुंमाऊ मण्डल सम्भागीय परिवहन विभाग की समीक्षा में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सिटी बसों का संचालन नहीं होने से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।(Haldwani City Bus)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: पहाड़ की जमीन पर दिल्ली के व्यक्ति ने कब्जा कर बनाया रिजॉर्ट, IAS दीपक रावत आए एक्शन में
यदि एक व्यक्ति को काठगोदाम से आम्रपाली जाना है तो उस व्यक्ति को तीन से चार स्टापेज बदलने पडते है। सिटी बसों के संचालन होने से स्टापेज बदलने की समस्या दूर होने के साथ ही ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी को शीघ्र ही सिटी बसों के संचालन किये जाने हेतु मार्ग के रूटों की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। आयुक्त दीपक रावत के अनुसार हल्द्वानी मे सिटी बसो के संचालन के पश्चात रूद्रपुर शहर में भी सिटी बस रूटों पर चलाने हेतु सर्वे किया जायेगा।
यह भी पढ़िए: ias deepak rawat biography: सपना था कबाड़ी बनने का
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।