Connect with us
Savin Bansal Dehradun DM
फोटो सोशल मीडिया Savin Bansal Dehradun DM wine shop

उत्तराखण्ड

Dehradun: ग्राहक बनकर शराब की दुकान पहुंचे DM सविन बंसल, महंगी पड़ी बोतल

Savin Bansal Dehradun DM : देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ग्राहक बनकर पहुंचे शराब के ठेके में, 20 रुपए की ओवर रेटिंग पर मिली शराब तो ठेका संचालक का हो गया 50 हजार का चालान, कर्मचारियों मे मचा हड़कंप…..

Savin Bansal Dehradun DM : देहरादून के जिलाधिकारी बनते ही सविन बंसल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं जहां पर उन्होंने सबसे पहले अस्पतालों में छापेमारी कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इसी बीच अब उन्होंने शराब के ठेके में पहुंचकर अवैध गतिविधियों और नियमों की जांच की तथा त्वरित और कड़े एक्शन लेते हुए नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि शराब ओवरेटिंग के मामले में उन्होंने ठेके के संचालक से 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।
यह भी पढ़ें- देहरादून: एक्सन में न‌ए DM सविन बंसल, चार्ज लेते ही मारा अस्पताल में छापा किया औचक निरीक्षण

 DM Savin Bansal wine shop: बता दें देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ओवर रेटिंग की शिकायत पर खुद ग्राहक बनकर शराब के ठेके में पहुंचे जहां पर उन्होंने मैक डॉवेल की बोतल देने को कहा तो सेल्समैन ने उनसे 660 रुपए के जगह 680 रुपए वसूल किए। इस तरह जिलाधिकारी को 20 रुपए की ओवर रेटिंग मिली। जैसे ही अन्य स्टाफ ठेके पर पहुंचा तो तब पता चला कि पैंट शर्ट पहने यह ग्राहक कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि जिलाधिकारी है। इसका पता चलते ही ठेके के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने ठेका संचालक का ओवर रेटिंग के मामले में 50, 000 रुपए का चालान कर दिया। दरअसल लंबे समय से शराब के ठेकों में लगातार ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी जिस पर डीएम ने मौके पर पहुँच कर ओल्ड मसूरी रोड अंग्रेजी शराब के ठेके में छापा मारा। इसके साथ ही अधीनस्थों को शहर में अन्य जगहों पर भी छापा मारने के आदेश दिए गए। जिलाअधिकारी ने आसपास के लोगों से जानकारी ली तथा हर व्यक्ति ने बताया कि ठेके पर आते हैं तो उनसे 20-25 रुपए अधिक लिए जाते हैं सेल्समैन के सामने आपत्ति भी जताते हैं तो कहते हैं कि लेना है तो लो नहीं तो कहीं और से ले लो। अगर प्रशासन की सख्ती याद दिलाते हैं तो इधर-उधर की बात कर टाल दी जाती है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- एक डीएम साहब ऐसे भी फीस भरने को नहीं थे बिटियाँ के पास रूपए तो खुद एकाउंट में भेज दिए

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!