उत्तराखण्ड शासन ने किया चार आईएएस अधिकारियों का तबादला, आईएएस मनुज गोयल (Manuj Goyal) होंगे रूद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी (Rudraprayag DM)….
राजधानी देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आईएएस अधिकारियों के तबादले को लेकर आ रही है। जी हां.. उत्तराखण्ड शासन ने गुरुवार को चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। उप सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी की ओर से जारी इस तबादला सूची में आईएएस मनुज गोयल (Manuj Goyal) को रूद्रप्रयाग जिले का नया जिलाधिकारी (Rudraprayag DM) नियुक्त किया गया है। बता दें कि बीते दिनों रूद्रप्रयाग की निवर्तमान जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह चौहान को शासन स्तर पर संबद्ध किए जाने के बाद से वर्तमान में रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी का पद रिक्त था। उत्तराखण्ड शासन द्वारा जिसका जिम्मा अब आईएएस मनुज गोयल को सौंपा गया है। शासन द्वारा जारी इस तबादला सूची के बाद यह तय हो गया है कि आईएएस मनुज गोयल रूद्रप्रयाग जिले के पच्चीसवें जिलाधिकारी होंगे। आईएएस गोयल वर्तमान में अल्मोड़ा जिले के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। जिसका कार्यभार उन्होंने 22 जनवरी 2019 को ग्रहण किया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग की डीएम वंदना सिंह चौहान का शासन स्तर पर तबादला, मिलेगी नई जिम्मेदारी…
रूद्रप्रयाग जिले के पच्चीसवें जिलाधिकारी होंगे आईएएस मनुज गोयल, कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार संभालेंगी रूद्रप्रयाग की निवर्तमान जिलाधिकारी आईएएस वंदना:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड शासन ने गुरुवार को चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर मनुज गोयल के रूप में रूद्रप्रयाग जिले को नया जिलाधिकारी दे दिया है। वह निवर्तमान जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह चौहान का स्थान लेंगे। बता दें कि मनुज गोयल 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है, जो अल्मोड़ा जिले के मुख्य विकास अधिकारी बनने से पूर्व संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून का पदभार भी संभाल चुके हैं। इसके साथ ही शासन ने आईएएस वंदना को भी नई जिम्मेदारी सौंपी है। आईएएस वंदना को कुमाऊं मंडल विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें नैनीताल जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त तबादला पाने वाले दो आईएएस अधिकारी हरि चंद्र सेमवाल एवं रोहित मीणा भी है। जिनमें से आईएएस हरि चंद्र सेमवाल को शासन ने आबकारी विभाग के सचिव (प्रभारी) से कार्यमुक्त करते हुए जहां महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का सचिव (प्रभारी) नियुक्त किया है। वहीं आईएएस अधिकारी रोहित मीणा को अल्मोड़ा जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस रोहित अभी तक कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के साथ ही नैनीताल जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग की तीसरी महिला आईएएस डीएम होंगी वंदना, 24 साल में पा लिया था आईएएस का मुकाम