Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
IMA Dehradun Passing Out parade

उत्तराखण्ड

देहरादून

IMA Dehradun Passing Out Parade: IMA देहरादून से भारतीय सेना को मिलेंगे 355 अफसर

IMA Dehradun Passing Out Parade:आज शनिवार को देहरादून में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड से भारतीय सेना को मिलेंगे 355 युवा अफसर…….

IMA Dehradun Passing Out Parade: आज शनिवार 8 जून को राजधानी देहरादून मे स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड चल रही है जिसमें पीओपी से कुल 394 कैडेट पास आउट हो रहे हैं जिनमें से आज भारत को 355 युवा अफसर मिलने वाले है इसमे मित्र देशों के भी 39 जेंटलमैन कैडेट आज सैन्य अफसर बन जाएंगे। यह कार्यक्रम केवल कैडेट्स के लिए ही नहीं बल्कि उनके परिवारों वालों सहित देश के सभी लोगों के लिए भी बेहद गौरवशाली होने का क्षण है।

यह भी पढ़िए:कोटद्वार की अनुभूति भरेगी अपने सपनों की ऊंची उड़ान, हासिल किया फ्लाइंग अफसर का मुकाम

Passing out parade 2024: बता दें आज शनिवार 8 जून को राजधानी देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी यानी आईएमए मे कैडेट की पासिंग आउट रेड चल रही है जिसमें पीओपी से कुल 394 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हो रहे हैं जिनमें से भारत को आज 355 युवा सैन्य अफसर मिलने वाले है इनमें से मित्र देशों के भी 39 जैंटलमैन कैडेट आज सैन्य अफसर बन जाएंगे। देहरादून आईएमए में पासिंग आउट परेड को लेकर सभी में बहुत उत्साह है। जिसको मद्देनजर रखते हुए भारतीय सैन्य अकादमी के आसपास सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई है और चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही परेड के दौरान शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रखा गया है। दरअसल पीओपी की सलामी सेना की उत्तरी कमांड जेसीओ लेफ्टिनेंट के जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार लेंगे। इस दौरान पीओपी सेरेमनी में भारतीय सैन्य अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी उपस्थित रहेंगे। परेड के निरीक्षण अधिकारी उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर सुचेंद्र कुमार ने परेड की सलामी लेते हुए अंतरिक्ष, साइबर और सूचना क्षेत्रों में तकनीकी प्रगति के बीच युद्ध की तेजी से बदलती प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए जटिल और प्रतिस्पर्धी युद्ध क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए तकनीकी दक्षताओं को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।

यह भी पढ़िए:Akshat Pangriya NEET topper 2024: चम्पावत के अक्षत बने नीट परीक्षा के ऑल इंडिया टॉपर

भारतीय थल सेना को मिले 355 युवा सैन्य अधिकारी
परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीओपी व ओथ सेरेमनी के बाद 154 वें रेगुलर कोर्स और 137 वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 394 ऑफिसर कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश- विदेश की सेना की मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं। इनमें 355 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले जबकि 39 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का अभिन्न अंग बने हैं। कुल मिलाकर शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 65, 628 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है जिनमे मित्र देशों को मिले 2,953 सैन्य अधिकारी भी शामिल है।
इन्हे मिला अवार्ड
० स्वार्ड आफ आनर- प्रवीण सिंह
० स्वर्ण पदक – प्रवीण सिंह
० रजत पदक- मोहित कापड़ी
० रजत पदक टीजी – विनय भंडारी
० कांस्य पद- शौर्य भट्ट
० चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर-कोहिमा कंपनी

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top