Bageshwar Baijanath Highway: डीएम विनीत कुमार ने दी जानकारी, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से मिल चुकी है चौड़ीकरण की मंजूरी..
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आल वेदर रोड के निर्माण कार्य के साथ ही राज्य में सड़कों की स्थिति तेजी से सुधारी जा रही है। खासतौर पर केंद्र सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। यही कारण है कि वह खुद प्रदेश की जनता के समक्ष उत्तराखण्ड की सड़कों से कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने का वादा कर चुके हैं। इसी कारण जहां सीमांत क्षेत्र में एनएचएआई के साथ ही बीआरओ और लोनिवि की टीमें सड़कों की हालत सुधारने के साथ ही नवीन सड़कों के निर्माण में जुटी हुई है वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों में भी सड़कों के निर्माण और सुधारीकरण की प्रक्रिया में तेजी आई है। इसी बीच बागेश्वर जिले के वाशिंदों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बैजनाथ-बागेश्वर-बालीघाट-कपकोट-शामा क्वीटी राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की मंजूरी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दे दी है। जिसके बाद अब इस सड़क को टू लेन बनाया जाएगा।
(Bageshwar Baijanath Highway)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋषिकेश से यमुनोत्री का सफर होगा अब आसान, बनेगी 4 किमी डबल लेन लंबी सुरंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बैजनाथ-बागेश्वर-बालीघाट-कपकोट-शामा क्वीटी राष्ट्रीय राजमार्ग को टू लेन बनाए जाने की मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बीते रोज ग्रिफ, राजस्व, वन और लोनिवि के अधिकारियों की बैठक में, उन्हें राजस्व, वन और निजी भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं डीएम ने अधिकारियों से सर्वे कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के पश्चात वन भूमि का प्रस्ताव तुरंत केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेजने के दिशानिर्देश भी दिए हैं। बता दें कि लगभग 88 किमी लम्बे इस राष्ट्रीय राजमार्ग के टू लेन बनने से जहां सीमांत क्षेत्र के वाशिंदे लाभान्वित होंगे वहीं इससे बागेश्वर जिले की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।
(Bageshwar Baijanath Highway)
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश रानीखेत समेत उत्तराखंड की छः प्रमुख सड़कें जल्द होंगी राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील