Connect with us
Uttarakhand news: in bhimtal bride died during to dance in her mehndi function|nainital bride|bride death|heart attack

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: मेहंदी की रस्म मे नाचने के दौरान दुल्हन की हार्ट अटैक से गई जिंदगी

Bhimtal News Today : भीमताल में शादी समारोह की मेहंदी रस्म के दौरान दुल्हन को नाचते समय आया हार्ट अटैक मौके पर मौत, मातम मे बदली शादी की खुशियां……….

Bhimtal News Today शादी विवाह जैसे शुभ अवसरों पर लोग खुशियां मनाते हुए खूब नाचते है लेकिन अक्सर नाचने के दौरान लोगों की हार्ट अटैक से जिंदगी चली जाती है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल से सामने आ रही है जहां पर शादी समारोह की मेहंदी रस्म के दौरान दुल्हन हंसी-खुशी से नाच रही थी लेकिन नाचने के दौरान ही दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसके चलते पलभर की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा वनाग्नि: 17 वर्षीय करन छोड़ गया है माता पिता को रोते बिलखते और अपने पीछे कई सवाल भी

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर संजय कुमार जैन निवासी बी28 आदर्श आर्या अपार्टमेंट सेक्टर 6 द्वारका पुत्री 28 वर्षीय श्रेया जैन की शादी लखनऊ निवासी युवक से होनी थी। दरअसल शादी के लिए वह परिजनों और कुछ परिचितों के साथ नैनीताल जिले के भीमताल स्थित नौकुचियाताल रिसॉर्ट मे ठहरे हुए थे। इस दौरान बीते शनिवार की देर शाम को मेहंदी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था जिसके चलते दुल्हन श्रेया खुशियां मनाते हुए स्टेज पर डांस कर रही थी लेकिन डांस करते-करते अचानक से श्रेया स्टेज पर बेहोश होकर गिर गई। जिसे देखकर सभी लोग घबरा गए और वह श्रेया को भीमताल सीएचसी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने करीब डेढ़ घंटे तक युवती को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं सके। डॉक्टर ने आशंका जताई की युवती की मौत नाचते समय हार्ट अटैक से हुई है। बेटी की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची लेकिन संजय कुमार जैन की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने का प्रार्थना पत्र भीमताल पुलिस को सौंपा गया इसके बाद परिजन शव को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!