Nidhi Uniyal Dehradun:अस्पताल चिकित्सकों का ऐलान आला अधिकारियों के घर जाने की परंपरा होनी चाहिए बंद
मेडिकल कालेज देहरादून के चिकित्सालय की वरिष्ठ फिजीशियन डा. निधि उनियाल के साथ सचिव की पत्नी द्वारा अभद्र व्यवहार के बाद अब अस्पताल के चिकित्सकों में भी भारी आक्रोश है। अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा शुक्रवार को इस मामले में बैठक हुई जिसके बाद सभी चिकित्सकों द्वारा यह ऐलान किया गया कि अब से कोई भी चिकित्सक किसी भी अफसर के घर नहीं जाएगा। चिकित्सकों द्वारा यह भी कहा गया कि प्रोटोकॉल के अंतर्गत जो भी ड्यूटी लिखित आदेश के आधार पर लगाई जाएगी वे उसी ड्यूटी को करेंगे। जिस प्रकार का व्यवहार डॉ निधि उनियाल के साथ हुआ है इसके बाद से चिकित्सक किसी भी अफसर या अधिकारी के घर जाकर मरीज को चेक नहीं करेंगे।(Nidhi Uniyal Dehradun) यह भी पढ़े:उत्तराखंड: CM धामी ने रोका डॉ निधि उनियाल का तबादला, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार करेंगी जांच
अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि वैसे भी गंभीर मरीजों का इलाज घर पर नहीं किया जा सकता है उसके लिए उन्हें पर्याप्त सुविधा देने के लिए अस्पताल में ही आना पड़ता है। यदि कोई मरीज सामान्य है तो वह अस्पताल में आकर भी अपना इलाज करा सकता है। उनके अनुसार बड़े अधिकारियों और अफसरों के घर पर जाकर इलाज करने की परंपरा बंद होनी चाहिए। चिकित्सकों द्वारा प्राचार्य को भेजे गए पत्र में लिखा गया कि किसी भी चिकित्सक को नियम विरुद्ध किसी भी अफसर के घर ना भेजा जाए। इसके साथ ही मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों द्वारा भी अलग से बैठक की गई जिसमें उन्होंने डॉ निधि के साथ हुए दुर्व्यवहार पर रोष प्रदर्शित करते हुए शनिवार को काली पट्टी बांधकर कार्य करने का फैसला लिया।