HALDWANI AGNEEPATH PROTEST NEWS: हल्द्वानी में अग्नीपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे दर्शन कार्यों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
गौरतलब है कि अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर जहां पूरे देश के युवाओं में भारी आक्रोश है वही उत्तराखंड में भी युवाओं द्वारा सड़क पर उतर कर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। बता दें कि युवाओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां पिथौरागढ़ ,अल्मोड़ा, चंपावत तथा उधम सिंह नगर में युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, वही हल्द्वानी में भी एकाएक बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए। युवाओं रोडवेज स्टेशन के पास सड़क जाम कर दी गई। बताते चलें कि प्रदर्शनकारियों में हल्द्वानी की सैन्य अकादमियों में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को भगाया गया। नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों से भी प्रदर्शनकारी युवा भारी संख्या में हल्द्वानी प्रदर्शन के लिए पहुंचे।पुलिस के लाठीचार्ज करते ही प्रदर्शनकारी तीतर-बीतर हो गए। पुलिस अब भी हाईवे में जमी है।(HALDWANI AGNEEPATH PROTEST NEWS)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: खटीमा में शनिवार तक लगी धारा 144, हुआ अग्निपथ विरोध
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब आठ बजे युवा धीरे-धीरे हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर एकत्र होने लगे। इसके बाद जुलूस निकालते हुए तिकोनिया चौराहे पहुंचे। युवाओं के भारी जुलूस को देखते हुए पुलिस बल भी चौराहे पर पहुंच गए जिसके बाद युवाओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।युवाओं को एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा काफी समझाया गया लेकिन युवाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर युवाओं को धरना स्थल से भगा दिया।