Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: in ramnagar visiting Garjiya temple, thieves stole jewelery worth lakhs from advocate's house

उत्तराखण्ड

नैनीताल

उत्तराखंड: गर्जिया मंदिर में दर्शन करने के बाद उड़ा दिए लाखों के गहने , पुलिस ने किया गिरफ्तार

Garjiya Devi temple News: गर्जिया मां के मंदिर में दर्शन कर शातिर चोरों ने दिया अधिवक्ता के घर चोरी को अंजाम 

राज्य में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चोरी की घटना की एक और खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है ,जहां अधिवक्ता के मकान में लाखों की चोरी हो गई। घटना की जानकारी मिलने के पश्चात पुलिस ने जांच कर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे खास बात तो यह है कि दोनों आरोपियों ने गर्जिया मंदिर में दर्शन करने के पश्चात इस घटना को अंजाम दिया।आरोपियों से पुलिस द्वारा दो मोबाइल फोन, 1200 रुपये, तीन जोड़ी कंगन, एक चेन ,लॉकेट आदि सामान बरामद किया।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुद्वारे के बगल में रहने वाले एडवोकेट अतुल कुमार अग्रवाल ने थाने में घर से नौ अक्तूबर की रात दो मोबाइल फोन, अलमारी से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।(Garjiya Devi temple News)

जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया जिसमें ज्ञात हुआ कि चोर छत का दरवाजा खोलकर मकान में घुसे थे। पुलिस द्वारा सर्विलांस और सीसीटीवी खंगालने के बाद यूपी, दिल्ली में दबिश दी गई। सीसीटीवी कैमरे में दिल्ली के दो संदिग्ध व्यक्ति ऊंटपड़ाव क्षेत्र में नजर आए जो छोटी नहर के पास किसी के घर पर आए हुए थे। इसी आधार पर पुलिस ने दिलीप कुमार निवासी शारदानंद काॅलोनी भलस्वाडेरी जी-157 थाना भलस्वाडेरी दिल्ली, मोनू निवासी भलस्वाडेरी मकान नंबर डी/198 थाना भलस्वाडेरी दिल्ली हाल निवासी लामपुर बॉर्डर खादर काॅलोनी थाना लामपुर जिला नरेला हरियाणा को गिरफ्तार किया।

सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दिलीप कुमार का कहना है कि चोरी के मामले में दोनों आरोपी दो बार तिहाड़ जेल जा चुके है। सात अक्तूबर को वह दिल्ली से काशीपुर आए थे । दोनों ने रात को काशीपुर में बड़ी चोरी की योजना बनाई लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई। आठ अक्तूबर को रामनगर गर्जिया मंदिर घूमने के बाद आरोपी मोनू की रिश्तेदारी में ऊंटपडाव में ठहरे और नौ अक्तूबर को दोनों ने रामनगर क्षेत्र में शाम को अधिवक्ता के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top