Electric shock Roorkee : बस का इंतजार कर रही एक महिला समेत पुरुष की करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम..
Electric shock Roorkee उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है जिसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है और ऐसे स्थानों से बचने को कहा जा रहा है जहां पर जान का खतरा हो। इसी बीच हरिद्वार के रुड़की शहर से एक हृदय विदारक घटना सामने आ रही है जहां पर बस अड्डे के पास सड़क पर करंट फैलने की वजह से दो लोग इसकी चपेट में आ गए।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: महिला की करंट लगने से गई जिंदगी दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून कांवली रोड निवासी सरोज हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के कलियर दर्शन के लिए आई थी जबकि प्रदीप निवासी थिथोला रुड़की के ही रहने वाले थे। ये दोनों सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस अड्डे के पास बस का इंतजार कर रहे थे लेकिन तभी भारी बारिश के दौरान बिजली के तारों से घिरे एक खंबे के नीचे अचानक से करंट फैल गया जिसकी चपेट में आकर दोनों चिल्लाने लगे। उस समय वहां पर अन्य लोग मौजूद नहीं थे जैसे ही लोगों ने दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे दौड़कर घटनास्थल की तरफ गए। इस दौरान मौके पर पहुंचे एक व्यापारी को भी करंट का हल्का झटका लगा और उसने चिल्ला कर बताया कि करंट लग रहा है जिसकी सूचना पाते ही कुछ दूर पर खड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तत्काल बिजली कनेक्शन वाले ट्रांसफार्मर से सप्लाई बंद करवाई इसके बाद महिला और पुरुष को देखा तो वे दोनों घायल अवस्था में नीचे गिरे हुए थे जिन्हें तत्काल मौजूद गाड़ियों में बिठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है