थम नहीं रहा राज्य में जंगली जानवरों का आतंक,अब उत्तरकाशी में महिला पर जंगली भालू ने किया हमला
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों और उनके पालतू पशुओं पर हमले की खबरें सुनने को मिलती रहती है। जिससे न केवल ग्रामीणों और उनके परिजनों पर हमेशा मौत का खौफ मंडराता रहता है बल्कि उनकी आजीविका पर भी संकट उत्पन्न हो रहा है। इस सच्चाई से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता कि ग्रामीणों द्वारा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में खेती, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे स्वरोजगार पूर्ण कार्यों से मुंह मोड़ देना का सबसे बड़ा कारण जंगली जानवरों द्वारा लगातार पहुंचाया जाने वाला नुकसान ही है। जंगली जानवरों के आतंक की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रहे हैं जहां पर घास लेने गई महिला पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। महिला बुरी तरीके से जख्मी हो गई ।महिला द्वारा शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया।
यह भी पढ़ें: पहाड़ में तेंदुए का आंतक वृद्धा पर हमला कर मार डाला, सड़क किनारे मिला क्षत विक्षत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के भंकोली गांव की झूलो देवी पत्नी रणवीर सिंह राणा (43 वर्ष) सुबह आठ बजे गांव से दो किमी. दूर घाण्डा तोक में रोज की तरह पशुओं के लिए घास लेने गई थी ।वहां झाड़ियों में पहले से ही घात लगाए जंगली भालू ने झूलो देवी पर हमला कर दिया ।वहीं महिला ने भी भालू से अपनी जान बचाने के लिए उसका सामना डटकर किया। जब तक उसमे लड़ने की क्षमता थी ,तब तक वह उससे अपनी जान बचाने के लिए लड़ती रही। झूलो देवी की हिम्मत देखकर भालू ने हार मान ली और जंगल की ओर भाग गया। लेकिन भालू के हमले से झूलो देवी घायल हो गई ।घायल अवस्था में ही महिला किसी तरीके से सड़क पर पहुंची जहां पर उसने एक ग्रामीण को सारी घटना के बारे में बताया सूचना के बाद महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया । महिला द्वारा घटनास्थल पर 3 भालूओ के होने की बात कही जा रही है जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है।पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम सिंह राणा द्वारा बताया गया कि भालू के हमले के बाद महिला काफी घबराई हुई है। उन्होंने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी साधु लाल का कहना है कि घटना स्थल पर टीम भेजी गई हैं। साक्ष्य जुटाने के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी जाएगी।