uttarakhand electricity bill rates: उत्तराखंड में 1 अप्रैल से बिजली की दरों में वृद्धि से दौड़ेगा लोगों की जेबों में करंट
उत्तराखंड में पानी के रेट में 9 से 11% तक की बढ़ोतरी के बाद अब बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 से लागू कर दी गई है। बता दें कि 1 अप्रैल से बिजली की बढ़ी हुई दरों ने उत्तराखंड वासियों की जेबों पर करंट लगाने का कार्य किया है। बताते चलें कि उत्तराखंड नियामक आयोग द्वारा साल 2022-23 के लिए बिजली की नए दरों का ऐलान कर दिया गया है। नई दरों के अंतर्गत डोमेस्टिक कंज्यूमर पर 3.32 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। वही नियामक आयोग के टेक्निकल सदस्य एमके जैन का कहना है कि उत्तराखंड की जनता पर लगातार बढ़ रही महंगाई का ज्यादा असर ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए 2022-23 का टैरिफ प्लान तैयार किया है।(Uttarakhand electricity bill rates)
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ,उत्तराखंड जल विद्युत निगम एवं पिट्कुल द्वारा नियामक आयोग से बिजली की दरों में 10% तक की वृद्धि की मांग की गई थी। उत्तराखंड नियामक आयोग द्वारा अलग-अलग जन सुनवाई होने के बाद गुरुवार को नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया है। जिसके अनुसार बीपीएल कन्जूमर पर 4 पैसा प्रति यूनिट बिजली में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही आयोग द्वारा नौ अन्य श्रेणियों मे बिजली के दामों को बढ़ाया गया है। नए कनेक्शन लगाने पर भी आयोग द्वारा दामों में वृद्धि की गई है।
नियामक आयोग द्वारा डोमेस्टिक कंजूमर के लिए 15 पैसा प्रति यूनिट बढ़ाया गया है ,वही कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए 16 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। इंडस्ट्री के लिए 15 पैसे तथा रेलवे के लिए 32 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर बढ़ाई गई है।