Amandeep Singh Nanakmatta Accident: 25 दिनों की छुट्टी लेकर घर आए सेना के जवान अमनदीप सिंह की गई जिंदगी, सिख लाइट इंफ्रेंट्री रेजीमेंट की 12 वीं बटालियन मे लॉस नायक के पद पर थे तैनात…
Indian army soldier amandeep singh died bike accident paheniya chauraha nanakmatta udham Singh Nagar news: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर 25 दिनों की छुट्टी लेकर घर आए सेना के जवान अमनदीप सिंह की सड़क दुर्घटना में जिंदगी चली गई जिसके चलते उनके परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले अमनदीप सिंह भारतीय सेना की सिख लाइट इंफ्रेंटी रेजीमेंट की 12 वीं बटालियन में लॉस नायक के पद पर तैनात थे जिनकी शहादत की खबर सुनते ही अन्य जवानों को भी गहरा सदमा लगा है ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के नानकमत्ता के बिचई गांव के निवासी 26 वर्षीय अमनदीप सिंह पुत्र मक्खन सिंह भारतीय सेना की सिख लाइट इंफेंट्री रेजीमेंट की 12वीं बटालियन में लॉस नायक के पद पर एलओसी कुपवाड़ा में तैनात थे जो बीते 6 अगस्त को 25 दिनों की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। वह अपने साथी टुकड़ी नानकमत्ता निवासी प्रशांत राणा पुत्र उमेश सिंह राणा के साथ बाइक पर सवार होकर अलाविर्दि निवासी अपनी बुआ के घर गए हुए थे।
बुआ के घर से लौट रहे थे वापिस तभी हो गया हादसा
इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर देर रात को वापस नानकमत्ता के लिए लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक पहेनिया चौराहे पर पहुंची तो अचानक से सामने आए लावारिस पशु ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने दोनों को तुरंत उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहाँ पर डॉक्टरों ने अमनदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रशांत का सितारगंज में उपचार चल रहा है।
दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
अमनदीप की शहादत के बाद से उनकी पत्नी रानी कौर का रो-रो कर बुरा हाल है वही दो मासूम बेटी सुबनीश कौर और सरबजोत के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ चुका है। वहीं अमनदीप की माँ जसविंदर कौर और पिता को बेटे की शहादत के बाद से गहरा सदमा लगा है।