Connect with us
Uttarakhand news: indian army soldier santosh prasad painuli from tehri garhwal died on road accident

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

अप्रैल में जवान की शादी थी तय, लेकिन दिवाली से पहले ही परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा

उत्तराखंड सड़क हादसे हैं की रूकने का नाम नहीं ले रहें हैं। ऐसी ही दुःखद खबर राज्य के टिहरी जिले से आ रही हैं जहाँ सेना के जवान की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से जवान के परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों की दीवाली की खुशियाँ मातम में छा गई। बता दें की इस सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जवान संतोष प्रसाद पैन्यूली टिहरी के रहने वाले थे। बताते चलें कि जवान इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे और अप्रैल में संतोष की शादी तय थी। संतोष को कल ही ड्यूटी पर वापस जाना था, लेकिन देहरादून में हुए एक हादसे में संतोष की जान चली गई। हादसे में संतोष के साथ एक अन्य युवक की भी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जानकारी के अनुसार देहरादून में रांगड़ वाला तिराहा पंडितवाड़ी के पास दून से विकासनगर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने प्रेमनगर की ओर से आने वाली बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार संतोष प्रसाद निवासी घनसाली और अभिषेक भट्ट निवासी उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।



यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!