Nepal Bus Accident Today : नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 40 यात्री थे सवार, अभी तक 14 यात्रियों के शव बरामद, राहत – बचाव कार्य शुरू…
Nepal Bus Accident Today: उत्तराखंड समेत देश विदेश में सड़क हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते अधिकांश लोग गम्भीर रूप से घायल होकर मौत के मुंह में जा रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर पड़ोसी देश नेपाल से सामने आ रही है जहां पर 40 यात्रियों को ले जा रही भारतीय बस नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसके कारण अभी तक 14 यात्रियों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची नेपाल पुलिस एवं प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Chamoli rain news today: चमोली में बारिश से भारी तबाही, पुल टूटा, 200 साल पुराना मंदिर भी बहा
UP Bus accident today
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि बस न० यूपी एफटी 7623, पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी जिसमें 40 यात्री सवार थे। जैसे ही बस तनहुन के अबुखैरेनी के पास पहुँची तो अनियंत्रित होकर मार्सयांगडी नदी में गिर गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सशस्त्र बलों को सूचित कर रेस्क्यू अभियान जारी करवाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 14 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। बताया गया है कि गोरखपुर की रजिस्टर्ड यह बस यहां से यात्रियों को लेकर नेपाल की तरफ गई थी। बस में महाराष्ट्र के यात्रियों के सवार होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- नेपाल के काठमांडू में भयावह विमान हादसा, पोखरा जा रहा प्लेन क्रैश, 18 लोगों की गई जिंदगी