Chamoli rain news today: चमोली में बारिश से भारी तबाही, पुल टूटा, 200 साल पुराना मंदिर भी बहा
Chamoli rain news today: चमोली में बरसी आफत की बारिश गदेरे पर बना स्टील का गार्डर पुल टूटा...
Chamoli rain news today: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई ग्रामीण इलाकों के लोगों का जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो रहा है। जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण एक ओर जहां भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो रही वहीं दूसरी ओर कई मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर स्टील गार्डर पुल टूट गया है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: कोसी नदी आई उफान पर, देखते–देखते डूब गई कई दुकानें, बह गई कार
tharali news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की बारिश चमोली जिले के लिए आफत भरी साबित हुई है। भारी बारिश के कारण चमोली जिले के थराली मे पिंडर नदी के तेज बहाव में 200 साल पुराना शिव मंदिर बह गया। वहीं दूसरी ओर देवाल ब्लॉक के हरनी-बोरागाड़ गदेरे पर बना स्टील गार्डर का पुल टूट गया। इसके अलावा चमोली जिले के ज्योर्तिमठ में सिंहधार वार्ड में लोगों के घरों में नाले का पानी घुस गया। जिससे लोग रात भर सो नहीं पाए। भारी बारिश के कारण पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसे देखते हुए लोगों को प्रशासन ने देर रात ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। थराली से लेकर रतगांव तक नदी ने कृषि भूमि को काफी नुकसान पहुंचाया है। जबकि थराली देवाल-वांण राजमार्ग समेत देवाल से आगे कई स्थानों पर मार्ग अवरूद्ध हो गए है जिन्हें खोलने का प्रयास किए जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बच्चे कर रहे थे पढ़ाई तभी स्कूल पर गिर गई हाईटेंशन लाइन, दौड़ा करंट, बाल बाल बचे बच्चे