उत्तराखण्ड : हादसे में घायल चौकी इंजार्च नरेश ने तोड़ा दम, कल दी जाएगी अंतिम सलामी
बता दें कि बीते 25 दिसंबर को हल्द्वानी के देवलचौड इलाके में रात के करीब साढ़े 12 बजे चेकिंग कर रहे टीपीनगर चौकी इंचार्ज नरेश पाल सिंह को दो बाइक सवार युवक जबरदस्त टक्कर मारकर फरार हो गए थे। टक्कर में नरेश के सिर पर गहरी चोट आने के कारण काफी खून बह गया था जिसके बाद उन्हें पहले हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर वहां से बरेली के राममूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत आज सुबह तक भी नाजुक बनी हुई थी, और वह जिंदगी-मौत के बीच की कड़ी से गुजर रहे थे। बताते चलें कि सिर पर गहरी चोट लगने के कारण ऑपरेशन के 24 घंटे बाद भी उन्हें होश नहीं आया था। जिसके बाद आज दोपहर बाद आई उनकी मौत की खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। बताया गया है कि नरेश के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी के लिए कल हल्द्वानी लाया जाएगा। यहां यह बताना जरूरी है कि नरेश पाल सिंह को टक्कर मारकर फरार हुए बाईक सवार दोनो युवकों को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनो ही आरोपी हल्द्वानी के गोरापड़ाव क्षेत्र के रहने वाले है। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि हादसे से सप्ताह भर पहले ही हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी में नरेश पाल की चौकी प्रभारी के रुप में तैनाती हुई थी।