Connect with us
Uttarakhand news: Inter students going to play volleyball with scooty were hit by jeep, one killed in Haldwani

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखण्ड: स्कूटी सवार इंटर के दो छात्रों को जीप ने मारी टक्कर, एक की मौके पर ही मौत

दर्दनाक सड़क हादसे में इंटर के छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस कर रही है फरार चालक की तलाश…

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां वालीबाल खेलने जा रहे इंटरमीडिएट के दो छात्रों को एक तेज रफ्तार रफ्तार जीप ने बुरी तरह रौंद दिया। जिससे उनमें से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि हादसे के वक्त दोनों छात्र स्कूटी पर सवार थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गम्भीर रूप से घायल दूसरे छात्र को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : शादी से लौटते समय बिजली के खंभे से जा टकराई बाइक हुई दर्दनाक मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के जोशी गार्डन निवासी मोहित बिष्ट लामाचौड़ पद्मपुर निवासी अपने एक दोस्त विनय शाही के साथ सोमवार शाम को स्कूटी से वॉलीबाल खेलने जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही उनकी स्कूटी लामाचौड़ पहुंची तो कठघरिया से आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों छात्र स्कूटी समेत छिटककर सड़क पर जा गिरे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद जहां आरोपी चालक मौके से फरार हो गया वहीं इस दर्दनाक हादसे में मोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड:रोडवेज बस की चपेट में आई दंपती की बाइक, महिला की मौत

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!