Rachita Juyal Almora SSP: शासन ने किए तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, वर्तमान में एडीसी गवर्नर की जिम्मेदारी संभाल रही रचिता को मिली अल्मोड़ा पुलिस की कमान….
कोरोना काल में बतौर बागेश्वर पुलिस अधीक्षक, जिले कि पुलिस को लोगों की सेवा, गरीब, असहाय लोगों की मदद, एवं लाकडाउन के दौरान पुलिस थाने के भोजनालय में लोगों को निशुल्क भोजन कराकर मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करने वाली आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल अब अल्मोड़ा जिले की कमान संभालने जा रही है। जी हां… उत्तराखण्ड शासन द्वारा आईपीएस रचिता जुयाल अल्मोड़ा जिले की नई एसएसपी बनाया गया है। बीते रोज उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी तबादला सूची में जहां अभी तक राज्यपाल की एडीसी रही रचिता जुयाल को अल्मोड़ा जिले का एसएसपी बनाया गया है वहीं आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एडीसी राज्यपाल एवं अभी तक अल्मोड़ा जिले के एसएसपी जिले के एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आइपीएस प्रदीप कुमार राय को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार कमांडेंट बनाया गया है।
(Rachita Juyal Almora SSP)
यह भी पढ़ें- बागेश्वर पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल की नेक पहल: जरूरतमंदों को पुलिस मैस में खिलाएंगी भोजन
बता दें कि वर्ष 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल को पुलिस सेवा में जाने की प्रेरणा अपने पिता से मिली है। रचिता के पिता भी पुलिस विभाग में अधिकारी रह चुके हैं। उन्हीं की प्रेरणा से वह आइपीएस बनी। बताते चलें कि इससे पूर्व वह बागेश्वर और नैनीताल जिले के पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल चुकी है। वर्ष 2020 में कोरोना लाकडाउन के समय जब वह बागेश्वर जिले की एसपी थी तो उन्हीं की पहल पर जहां जिले के सभी थानों और फायर स्टेशनों के भोजनालय में लॉकडाउन में फंसे बाहरी लोगों और जरूरतमंदों को प्रतिदिन दो समय का भोजन कराया गया वहीं ठेली लगाने वाले लोगों को घर चलाने के लिए आर्थिक मदद भी बागेश्वर पुलिस द्वारा दी गई। इस तरह गरीब और जरूरतमंदों को दो वक्त का खाना मुहैया कराकर थाने के भोजनालयों को सार्वजनिक भोजनालय बनाने वाला राज्य का पहला जिला बनने का गौरव भी बागेश्वर को हासिल हुआ। जिसके लिए स्थानीय लोगों ने भी एसपी के साथ ही बागेश्वर पुलिस की जमकर सराहना की गई थी।
(Rachita Juyal Almora SSP)
यह भी पढ़ें– पुलिस थाने के भोजनालयों को सार्वजनिक भोजनालय बनाने वाला बागेश्वर पहला जिला बना