बधाई: पौड़ी गढ़वाल की ईरा रावत का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन बढ़ाया परिजनों का मान
आपको बता दें कि ईरा के पिता बिजेंद्र रावत उद्यमी है जबकि ईरा की माता बोर्डिंग स्कूल मे टीचर हैं। ईरा के पिता बिजेंद्र बताते है कि बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए वो उसे देहरादून में प्रशिक्षण दिला रहे हैं। वह बताते हैं कि काफी समय पहले घर के पास में एक स्विमिंग पूल खुला तो उनकी बेटी ईरा को तभी से तैराकी में रुचि हुई। जिसे सीखने के लिए वह 5 से 6 घंटे जमकर अभ्यास करती हैं। तैराकी प्रतियोगिता में कोई कसर न रह जाए इसके लिए कोच नीरज चौधरी व मोनिका चौधरी के साथ ही फिजिकल ट्रेनर शुभम आर्य ईरा की प्रतिभा को निखारने में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की मुस्कान व कोमल का फुटबॉल टीम में चयन नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएंगी दमखम
बताते चलें कि ईरा ने इसी साल जनवरी से चैंपियनशिप में खेलना शुरू किया जिसके चलते स्टेट ओलंपिक में उन्होंने चार रजत तो फिन स्विमिंग में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए । इससे पहले ईरा ने बीते सितंबर माह में हल्द्वानी में हुई स्टेट ओलंपिक में चार रजत पदक जीते थे जिसमें उन्होंने 50 मी फ्री स्टाइल 50 मी व 100 मी बैक स्ट्रोक चैंपियनशिप में विशेष उपलब्धि हासिल की थी और अब अक्टूबर में फिन स्विमिंग में तीन स्वर्ण पदक जीतकर वह नेशनल में फिर से चयनित हुई है। 15 नवंबर से दिल्ली में आयोजित होने जा रही नेशनल चैंपियनशिप में ईरा हिस्सा लेने वाली है जिनसे काफी लोगों को जीत की उम्मीदे है।