Raja Verma Sainik school : नैनीताल के राजा वर्मा का सैनिक स्कूल इटावा में हुआ चयन, बढ़ाया परिजनों का मान….
Raja Verma Sainik school : उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यहां के प्रतिभावान युवा तो हर क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल कर ही रहे हैं बल्कि यहां के होनहार नौनिहाल भी अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झण्डे हर क्षेत्र में गाड़ रहे है जो वाकई में सरहाना के काबिल है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र में सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हैं। आज हम आपको नैनीताल जिले के राजा वर्मा से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन सैनिक स्कूल इटावा के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग की तनुजा रावत ने पिता को खोया पर नहीं खोया हौसला हुई भारतीय नौसेना में चयनित
Raja Verma betalghat Nainital बता दें नैनीताल जिले के बेतालघाट के निवासी राजा वर्मा का चयन सैनिक स्कूल इटावा उत्तर प्रदेश के लिए हुआ है। आपको बता दें रवि वर्मा ,मधु वर्मा के सुपुत्र राजा वर्मा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय टनयूडा बड़ा से परीक्षा उत्तीर्ण की थी और राजीव नवोदय विद्यालय कोटा बाग एवं जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी से भी परीक्षा में उपलब्धि हासिल की थी जिसकी बदौलत आज उन्हें यह विशेष सफलता हासिल हुई है। राजा वर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षक चंद्रमणि जोशी को दिया है। राजा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई : सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज बने NDA परीक्षा के टॉपर हासिल की 1 रैंक