Ishu Dangi Shooting Championship: चंपावत की ईशु डांगी ने अपने बेटे धैर्य और बेटी प्रगति के साथ उत्तराखंड स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में जीते 13 पदक..
Ishu Dangi Shooting Championship champawat: उत्तराखंड की महिलाएं व बच्चे खेलों में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं वे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का मान पूरे प्रदेश में बढ़ा रहे हैं। जो सभी के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल यहां के बच्चे व महिलाएं निशानेबाजी ,बॉक्सिंग, बैडमिंटन फुटबॉल, क्रिकेट जैसे विशेष खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। जो उनकी मेहनत और संघर्ष का परिणाम है। इसी बीच चंपावत जिले की ईशु डांगी ने अपने बेटे धैर्य और प्रगति के साथ उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 13 पदक हासिल किए हैं।
यह भी पढ़िए: बधाई: उत्तराखंड कैडर के IAS अधिकारी अमित नेगी को मिली PMO में अहम जिम्मेदारी
बता दें चंपावत जिले के टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी के निवासी भरत सिंह डांगी की पत्नी ईशु डांगी, पुत्र धैर्य और पुत्री प्रगति ने बीते सोमवार को उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन की ओर से देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में 22 वीं उत्तराखंड स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। जिसमें 17 वर्षीय प्रगति डांगी ने चार स्वर्ण पदक और दो रजत पदक अपने नाम किए जबकि 15 वर्षीय धैर्य ने 50 मी फ्री पिस्टल वर्ग मे कुल तीन स्वर्ण समेत एक रजत तथा एक कांस्य पदक हासिल किया। जबकि ईशु डांगी ने 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल प्रतियोगिता में टीम वर्ग में रजत पदक तथा 10 मी एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया। दरअसल नंदन सिंह डांगी ने बताया कि उनके छोटे भाई भरत सिंह डांगी सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता और वर्तमान में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हैं जिनका परिवार वर्तमान में रुद्रपुर मे रहता है जहाँ पर ईशु डांगी, धैर्य तथा प्रगति रुद्रपुर की शूटिंग रेंज में अभ्यास करते हैं। 13 पदक जीतकर उन्होंने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।