सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हुए आईटीबीपी रिटायर्ड इंस्पेक्टर धीरज सकलानी, देहरादून (Dehradun) हरिद्वार रोड पर हुआ यह हादसा..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) का तांडव जारी है। अब तक न जाने कितने ही लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी सड़क दुर्घटनाओं की खबर अब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई दे रही है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही दुखद खबर आज राज्य के देहरादून (Dehradun) जिले से आ रही है जहां सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में आईटीबीपी के रिटायर्ड इंस्पेक्टर धीरज सकलानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौका देखकर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल पुत्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बाइक सवार युवाओं को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, युवा व्यापारी की दर्दनाक मौत
हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शुरू की आरोपी कार चालक की तलाश:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र के सुनार गांव निवासी धीरज सकलानी आईटीबीपी के रिटायर्ड इस्पेक्टर है। बताया गया है कि शुक्रवार को रिटायर आईटीबीपी इंस्पेक्टर धीरज अपने पुत्र विपिन सकलानी के साथ हरिद्वार रोड पर स्थित सतनाम ढाबे के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान हरिद्वार से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरे। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल पिता पुत्र को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया जबकि विपिन की हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर उपनल कर्मचारी की मौत