ITBP Soldier Uday Yadav: मसूरी में तैनात था लापता जवान, 4 मार्च को निकला था अपने घर की ओर, 6 मार्च के बाद कोई खबर नहीं…
राज्य के देहरादून जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां तैनात आईटीबीपी का एक जवान एकाएक लापता हो गया है। बताया गया है लापता जवान छुट्टियां पर अपने घर लौट रहा था। परंतु बीच रास्ते से ही वह एकाएक लापता हो गया। काफी समय बाद भी जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो चिंतित परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस विभाग लापता जवान की तलाश में जुट गया है। लापता जवान की पहचान उदय यादव के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का रहने वाला बताया गया है।
(ITBP Soldier Uday Yadav)
यह भी पढ़ें- kuldeep bhandari Army Martyr: उत्तराखण्ड: ड्यूटी में आपरेशन के दौरान शहीद हुआ जवान, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव का रहने वाले उदय यादव आईटीबीपी में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग उत्तराखण्ड के देहरादून जिले के आईटीवीपी मसूरी बेस में थी। बताया गया है कि उदय बीते 4 मार्च को छुट्टियों पर अपने गांव के लिए निकला था लेकिन वह अभी तक घर नहीं पहुचा है। लापता जवान उदय के भाई जयभान सिंह यादव द्वारा तेंदुआ थाने में लिखाई गई तहरीर के मुताबिक 6 मार्च को उदय ने देहरादून से आगरा के लिए रवाना होने की बात उनसे फोन पर कहीं थी। लेकिन तभी से उसका कोई पता नहीं चल पाया है और अब उसका फोन भी बंद आ रहा है।
(ITBP Soldier Uday Yadav)
यह भी पढ़ें- Kuldeep Bhandari Army Uttrakhand: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कुलदीप भंडारी