Jagdish Singh BSF kotdwar Pauri Garhwal: बीएसएफ के 65 बटालियन के एसएसआई पद पर कार्यरत जगदीश सिंह की हृदय गति रुकने से चली गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम…….
Jagdish Singh BSF Kotdwar Pauri Garhwal: जम्मू-कश्मीर से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पर पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के देवरामपुर के निवासी बीएसएफ के 65 बटालियन के इको कंपनी में एसएसआई के पद कार्यरत 57 वर्षीय जवान जगदीश सिंह की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से शहीद के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं आज बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जगदीश सिंह को अंतिम विदाई दी जाएगी।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के देवरामपुर तल्ला मोटाढाक के निवासी 57 वर्षीय जगदीश सिंह पुत्र चंद्र सिंह बीएसएफ के 65 बटालियन के एक कंपनी में एसएसआई के पद पर कार्यरत थे जिनकी तैनाती इन दिनों जम्मू कश्मीर के सांभा जनपद के अरनिया सेक्टर में थी। तभी बीते रविवार को ड्यूटी के दौरान अचानक से उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिसके कारण वह बेहोश हो गए उन्हें बेहोश होता देख बीएसएफ के अन्य जवान उनकी मदद के लिए पहुँचे तत्पश्चात उन्होंने जगदीश सिंह को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। हायर सेंटर पहुंचते ही चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। BSF के जवानों ने इस घटना की जानकारी शहीद जगदीश सिंह के परिजनों को दी।
जगदीश सिंह की शहादत से परिजनों में मचा कोहराम:
जगदीश सिंह की शहादत की खबर सुनते ही जगदीश सिंह के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि जगदीश सिंह अपने पीछे अपने पिता, अपनी पत्नी प्रकाशी देवी समेत अपने बेटे संजीव व हरेंद्र सिंह समेत बेटी सरिता को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया जहां पर आज बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।