Jamrani Dam Project Uttarakhand : उत्तराखंड के नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों को चमकाएगी जमरानी बांध परियोजना , मानसून सीजन के बाद बांध निर्माण कार्य होगा शुरू…
Jamrani Dam Project Uttarakhand: गौरतलब हो कि वर्ष 1975 से तराई भाबर के लोग जमरानी बांध बनने का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी व उधम सिंह नगर में पेयजल की समस्या दूर हो और उन्हें भरपूर पानी मिल सके इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी हुए। इतना ही नहीं जमरानी बांध को चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने भुनाने का काम किया। जिसके चलते बीते वर्ष 2023 में केंद्रीय कैबिनेट ने जमरानी बांध निर्माण को लेकर हरी झंडी दी इसके बाद इस बांध के निर्माण का रास्ता साफ हो गया वहीं अब मानसून सीजन के बाद उत्तराखंड के नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले मे ये परियोजना शुरू होने वाली है जिससे सभी को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़िए:चम्पावत: इस नदी पर पर्यटकों को हो रहा गोवा बीच जैसा एहसास, सुरक्षा का भी रखा गया है पूरा ध्यान
बता दें मानसून सीजन खत्म होते ही 49 साल के लम्बे इंतजार के बाद अब जमरानी बांध परियोजना को धरातल पर उतारा जाएगा। दरअसल इस परियोजना से उत्तराखंड के नैनीताल समेत हल्द्वानी शहर लालकुआं और उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर, गदरपुर किच्छा तथा सितारगंज तक पानी पहुंचेगा। जिससे दोनों जिलों में 38.6 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा तथा दोनों जिलों के 368 गांव की 34,720 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी जिसके कारण 8,320 भूमि धारक लाभान्वित होंगे। जमरानी बांध परियोजना की बदौलत उत्तराखंड की सिंचाई और पेयजल ज़रूरतें पूरी करने के लिए नहरों का चौड़ीकरण किया जाएगा जिसमें नहरों को बनाने में करीब 200 करोड रुपए खर्च होंगे। इस बांध के बनने से पानी की कमी को पूर्ण रूप से दूर किया जा सकेगा।