uttarakhand navodaya vidyalaya entrance exam 2025 : पौड़ी गढ़वाल के जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण मे कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए आगामी 18 जनवरी को परीक्षा होगी संपन्न……
uttarakhand navodaya vidyalaya entrance exam 2025 : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण मे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा आगामी 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जानी है जिसके लिए परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर की 1 :30 बजे तक रखा गया है। जिसकी जानकारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने दी है। इतना ही नहीं बल्कि परीक्षा के लिए कुल 16 केंद्र भी निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र www.cbseitms.rcil.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand RO ARO Exam Admit Card: UKPSC समीक्षा अधिकारी भर्ती एडमिट कार्ड जारी
ये रहेंगे जनपद में कुल 16 परीक्षा केंद्र jawahar navodaya vidyalaya entrance exam date 2025 admit card :-
० राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज श्रीनगर
० राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, कोट
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, पौड़ी
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, कांसखेत
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, पाबौ
० राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, थलीसैंण
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, बीरोखाल
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, धुमाकोट
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, सिलोगी
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, कोटद्वार
०राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज, कोटद्वार
० राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज, लैन्सडाउन
० राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, एकेश्वर
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, पोखड़ा
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, रिखणीखाल
०राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, लक्ष्मणझूला
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tecnician vacancy 2025: UKMSSB CSSD तकनीशियन भर्ती, जल्द करें आवेदन