Jayant negi dream11: रातोंरात लखपति बने जयंत, जीत ली साढ़े सात लाख रुपए की धनराशि….
Jayant negi dream11
वैसे तो जुआं सट्टा या लाटरी खेलने की सलाह किसी को भी नहीं दी जाती है क्योंकि यह कटु सत्य है कि जब लाखों लोग डूबते हैं तब जाकर कहीं कोई मालामाल होता है। परंतु इन दिनों ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल जैसी क्रिकेट फैंटेसी लीग लोगों की किस्मत चमकाने का काम कर रही है। इसमें उत्तराखण्ड के लोगों की किस्मत भी लगातार चमक रही है। बीते दिनों ही जहां चम्पावत जिले के पाटी विकासखण्ड के ज्योस्यूड़ा गांव निवासी सोमेश जोशी ने ड्रीम 11 पर एक करोड़ रूपए की धनराशि जीती थी वहीं अब उत्तराखंड का एक और युवा ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर रातोंरात मालामाल हो गया है। जी हां…. बात हो रही है मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी निवासी जयंत नेगी की, जो ड्रीम 11 पर 7 लाख 50 हजार रूपए की धनराशि जीतने में कामयाब हुए हैं। उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास माहौल है वहीं उनके लखपति बनने की यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के सोमेश जोशी की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति….
Jayant Negi Nainital Uttarakhand
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी के रहने वाले जयंत सिंह नेगी ने 1 अगस्त को LNS-W vs WEF-W के बीच खेले जा रहे मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 में 49 रूपए लगाकर बनाई थी। उनकी इस टीम को न केवल 753.5 पॉइंट हासिल हुए बल्कि वह साढ़े सात लाख रुपए की धनराशि भी जीत गए। जयंत के मुताबिक टैक्स काटने के बाद शेष धनराशि उनके खाते में क्रेडिट भी हो गई है। मीडिया से बातचीत में जयंत ने बताया कि पिछले तीन सालों से ड्रीम 11 पर अपनी टीम बना रहे है, अब जाकर उनकी किस्मत चमकी है। इसके साथ ही वह पढ़ाई कर नौकरी की तैयारी भी कर रहे है। फिलहाल जयंत को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- चंपावत के दीवान की चमकी किस्मत dream11 से बने करोड़पति, करते हैं होटल में काम